DM ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए दिशा-निर्देश
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 19 मार्च,डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देश पर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 20 मार्च तक हैंडपंप सुधार एवं संधारण अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए हैं। विभाग के कार्यपालन यंत्री लोक शिवम सिन्हा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन पेयजल संकट से निपटने के लिए यह अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके तहत डिंडौरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत नेवसा माल, पोंड़ी माल, सारसताल, रामगुड़ा, बसनिया माल, दुहनिया व बूढ़न, शहपुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत छीरपानी, पलकी रैयत, अमेरा, दूबामाल, राखी माल, मालपुर व देवरी माल, बजाग ब्लॉक की ग्राम पंचायत बिझौरी, सुनहादादर, सुनियामार, सुनपुरी व बोंदर, समनापुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत देवलपुर, नानडिंडौरी, मुकुटपुर, मानपुर व कोकोमटा, मेहंदवानी ब्लॉक की ग्राम पंचायत डुलहरी, मटियारी, डोकरघाट, सूरजपुरा, सारसडोली व पडरिया, करंजिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत किरंगी, खन्नात, करंजिया, सेनगुड़ा, बावली व रैतवार और अमरपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत धनवासी, भपसा, रामगढ, अमरपुर व बरसिंघा में हैंडपंप सुधार एवं संधारण कार्य कराया जा रहा है।