मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक
आई विटनेस न्यूज 24 डिंडौरी, 2 फ़रवरी बुधवार
जिले में नर्मदा जंयती का पर्व हर्षोल्लास और गरिमामयी रूप से मनाया जाएगा। नर्मदा जयंती में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे। कलेक्टर रत्नाकर झा ने नर्मदा जयंती का पर्व जिले में सफलतापूर्वक संचालित हो इसके लिए मंगलवार को जिला शांति समिति
की बैठक आयोजित कर आवशयक दिशा निर्देश दिए है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, पूर्व विधायक दुलीचंद उरैती, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अपर कलेक्टर अरूण कुमार विशवकर्मा, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ० संतोष शुक्ला, एसडीओपी
पुलिस विजय गोठरिया,कैलाश चंद्र जैन, अशोक अवधिया, प्रभात जैन, जिला होमगार्ड कमाडेंट ललित सिंह, सिटी कोतवाली प्रभारी सी.के. सिरामे, यातायात प्रभारी राहुल तिवारी, डॉ० हॉजी इकबाल, रीतेष जैन, इन्द्रपाल सोनपाली, रजनीष राय, सूबेदार कुंवर सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
जिला शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि नर्मदा जयंती पर्व पर जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। इस अवसर पर नर्मदा नदी के घाटों की साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा। डिंडौरी नगर की यातायात व्यवस्थाएं दुरूस्त की जायेगी। रात्रिकाल में नर्मदा नदी
के तट तथा आवागमन के रास्तों पर प्रकाश का प्रबंध किया जायेगा। कलेक्टर झा ने कहा है कि सड़क मार्ग से अतिक्रमण हटाया जाए, जिससे किसी भी प्रकार से आवागमन बाधित न हो। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि डिंडौरी नगर से बहने वाली नालियों का पानी नर्मदा नदी में प्रवाहित न हो, इसके लिए समुचित प्रबंध किया जायेगा।
उन्होंने नर्मदा जयंती के दिन श्रद्धालुओं के लिए पेयजल का प्रबंध प्राथमिक उपचार की व्यवस्था तथा चलित शौचालयों का प्रबंध करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि नर्मदा जयंती के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क व सेनेटाईजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।
नर्मदा जयंती के अवसर पर मेला लगाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।