आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी, बाज़ाग जनपद क्षेत्रांतर्गत ग्राम सनपुरी के ग्रामीण चेक डेम का मजदूरी भुगतान न मिलने से ग्रामीण नाराज़ पहुंचे कलेक्ट्रेट जंहा उन्होंने अपनी मांगो को रखते हुए ज्ञापन सोपा है unho ने बताया कि लगभग 5-6 माह से उन्हें चेक डेम में के गए कार्यों का। अब तक भुगतान नहीं क्या गया है,जिससे सभी ग्रामीण हतास होकर जिला मुख्यालय पहुंचे है।
उन्होंने शिकायत करते हुए बताया है कि ग्राम पंचायत द्वारा उन्हें एस. टी केटेगिरी से ओ.बी.सी बर्ग में कर दिया गया है। किनियाम विरूद्ध बतलाता है वहीं ग्रामीणों ने जल्द निराकरण करके मजदूरी भुकटन दिलाने की बात रखी है।
बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे जिला मुख्यालय जिनमें मुख्यरूप से लालवती,चंदा बाई, संगीता,धनेश्वरी,चमेली,गंसिया बाई,अनसुईया बाई,बुध्वरीय बाई,आदि मौजूद थे।