आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 4 फरवरी,गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार देर रात ट्रेक्टर पलटने से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ट्रेक्टर में 6 लोग सवार थे जो धान का कोड़ा गाड़ासरई में बेचकर वापस घोपतपुर जा रहे थे,इसी दौरान बच्छरगाँव के ढिमरान टोला में ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल अवस्था मे ट्रेक्टर में ही फसे थे जिन्हें गाड़ासरई पुलिस ने मसक्कत कर बाहर निकाला।
दुर्घटना में अमरलाल तेकाम ग्राम घोपतपुर, थानसिंह सिंह धुर्वे ग्राम पिंडरुक्खी,तुलसी मरपाची ग्राम किवाड़ की मौत हो गई है,अमरसिंह, गनपत मरपाची एवं भगतसिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच गाड़ासरई थाना की सब इंस्पेक्टर स्वाति शर्मा, एएसआई मनमोहन ,एएसआई राघवेंद्र ठाकुर,107 गोविंद प्रधान आरक्षक ,85संदीप पटेल आरक्षक, आशीष लांजेवर ,आरक्षक अनिल ने भरसक प्रयास करने से तीन लोगों की जान बचाई जा सकी हैं