सड़क हादसे में तीन की घटनास्थल पर मौत, तीन की जान पुलिस ने मसक्कत कर बचायी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सड़क हादसे में तीन की घटनास्थल पर मौत, तीन की जान पुलिस ने मसक्कत कर बचायी

आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 4 फरवरी,गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार देर रात ट्रेक्टर पलटने से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ट्रेक्टर में 6 लोग सवार थे जो धान का कोड़ा गाड़ासरई में बेचकर वापस घोपतपुर जा रहे थे,इसी दौरान बच्छरगाँव के ढिमरान टोला में ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल अवस्था मे ट्रेक्टर में ही फसे थे जिन्हें गाड़ासरई पुलिस ने मसक्कत कर बाहर निकाला।
दुर्घटना में अमरलाल तेकाम ग्राम घोपतपुर, थानसिंह सिंह धुर्वे ग्राम पिंडरुक्खी,तुलसी मरपाची ग्राम किवाड़ की मौत हो गई है,अमरसिंह, गनपत मरपाची एवं भगतसिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 
घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच गाड़ासरई थाना की सब इंस्पेक्टर स्वाति शर्मा, एएसआई मनमोहन ,एएसआई राघवेंद्र ठाकुर,107 गोविंद प्रधान आरक्षक ,85संदीप पटेल आरक्षक, आशीष लांजेवर ,आरक्षक अनिल ने भरसक प्रयास करने से तीन लोगों की जान बचाई जा सकी हैं

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।