जन शिक्षण संस्थान सभागार में करियर मार्गदर्शन परामर्श एवं कैरियर मेला पर युवा प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जन शिक्षण संस्थान सभागार में करियर मार्गदर्शन परामर्श एवं कैरियर मेला पर युवा प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 4 फरवरी,गजन शिक्षण संस्थान डिंडोरी एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम नेहरू युवा केंद्र जिला डिंडोरी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में कैरियर मार्गदर्शन, परामर्श एवं करियर मेले का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय  जिला एवं सत्र न्यायाधीश   एवं कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ रेनू पाठक विशेष अतिथि नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी आर पी कुशवाहा उपस्थित रहे  कई विकास खंडों से पधारे जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षक एवं लाभार्थी तथा नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता इस कार्यशाला में उपस्थित होकर करियर मार्गदर्शन परामर्श लिया अपने संबोधन में माननीय मुख्य अतिथि ने युवाओं को प्रेरित करते हुए स्वरोजगार स्थापना के साथ समाज में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया l जन शिक्षण संस्थान के निदेशक दिवाकर द्विवेदी ने कहा कि किसी देश की खुशहाली और तरक्की तथा सामाजिक और आर्थिक विकास में युवाओं की बड़ी भूमिका है, भारत के पास एक अतुलनीय युवा जनसंख्या है जिससे भविष्य में अर्थव्यवस्था को व्यापक स्तर से बढ़ाया जा सकता है उन्होंने संस्थान द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों योजनाओं तथा गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी  अभिषेक अग्रवाल श्रीमती रीता मिश्रा  मिथिलेश परस्ते नीरज कुमार लाल लक्ष्मी नारायण उपस्थित रहे l

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।