सपना दिखा रहे,जनप्रति निधि व अधिकारी, जाने को नहीं सड़क दुनिया/बघाढ़ - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सपना दिखा रहे,जनप्रति निधि व अधिकारी, जाने को नहीं सड़क दुनिया/बघाढ़

चौपाल या प्रचार ? दुनिया बघाढ़

भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी गुरुवार 3 फरवरी 2022,डिंडोरी जनपद अन्तर्गत शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के एक गांव दुनिया/बघाढ़ आज भी सरकार की नजर से दूर है, देखा जाए तो जिले के जनप्रतिनिधि ही विकास कार्यों के लिए रोड़ा  बने हुए हैं, और विकास की चाह रखने वाला ग्राम दुनिया बघाढ़ आज भी विकास के नाम से ही कोसों दूर है इन दिनों दुनिया बघाढ़ जिले के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के फोटो खिंचवाने का केंद्र बना हुआ है जहां वर्षों से कई जनप्रतिनिधि जाते तो हैं पर ग्रामीणों को झूठी तसल्ली और दिलासा देकर वापस लौट जाते हैं ग्राम दुनिया बघाढ़ जाने तक के लिए सड़क नहीं है तो वहीं बिजली पानी जैसी अहम योजनाएं दुनिया बघाढ़ के निवासियों तक नहीं पहुंच पायी है यह योजनाएं आज भी अधर में लटकी हुई है देखा जाए तो जिले के बड़े अधिकारी चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन उनके निराकरण करने की बात कर रहे हैं पर क्या दुनिया बघाढ़ के ग्रामीणों को बिजली पानी मकान की सौगात मिल भी पाएगी या यूं ही फोटोग्राफी में सिमट कर रह जाएगी? दुनिया बघाढ़ में चौपाल लगा  जिले के कलेक्टर ने ग्रामीण जनों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और इस मौके पर कभी ना देखने वाले जनप्रतिनिधि भी नजर आ रहे है। सूत्र बताते है कि  ग्राम दुनिया बघाढ़ इन जनप्रतिनिधियों का निर्वाचन क्षेत्र भी लगता हैं,जो कि आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है,तो वहीं यह कहना भी गलत नहीं होगा कि आज भी दुनिया बघाढ़ में ऐसे बहुत से काम है जो अधर में लट्टका हुआ है। देखा जाए तो दुनिया बघाढ़ में लोगो के आवास वर्षों से नही बन पा रहे है तो कही अधूरे पड़े है। न हीं शौचालय बन पाए है, तो वहीं पेय जल संकट भी बना हुआ है।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत का ही एक जिमेदार नुमाइंदा हर वर्ष एक नई कार का क्रय करते है यही कारण है, कि आज भी बघाढ़ कबाड़ बना हुआ है। 
चौपाल में ग्रामीणों ने कलेक्टर से बताया सब काम अधूरे है-कलेक्टर की कार्यवाही के इंतजार में ग्रामीण।

ग्रामीणों ने कलेक्टर डिंडोरी को बताया कि वर्षों से हम ग्रामवासी क्षेत्र के विकास को लेकर चिंतित है,ग्राम दुनिया बघाढ़ शौचालय से लेकर मुक्ति धाम जैसे ऐसे कई कार्य है जो अधूरे पड़े हुए हैं जिनका आज भी कार्य पूर्ण नहीं हो सका है,ग्रामीणों ने बताया कि दुनिया बघाढ़ का विकास पूर्ण रूप से लंगडाया हुआ है।जंहा जाने को सड़क भी नहीं है,और विकास के नाम करोड़ों का किया गया काला पीला किया गया है। 

प्रचार या चौपाल ? दुनिया बघाढ़

पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने मंत्री  रहते हुए  2-2 करोड़ रु स्वीकृत कराया था।पर निर्माण एजेंसी द्वारा कागजों में ही सड़क का निर्माण कर दिया गया और सड़क ना होने से आज भी दुनिया बघाढ़ शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के क्षेत्र में पिछड़ा है,और इस बात को लेकर किसी जनप्रतिनिधि ने ग्रामीणों की भी सुध नहीं ली सिर्फ चुनाव प्रचार के समय ग्रामीणों की याद आती है वही दुनिया बघाढ़ में आयोजित चौपाल में पुलिस अधीक्षक संजय सिंह,मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडौरी गणेश पाण्डेय सहित अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।