जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 5 फरवरी,अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, से जिले के किसानों की नष्ट हुई फसलों का शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से की है ।जिला कलेक्टर डिंडोरी के माध्यम से प्रेषित पत्र में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने मांग किया है कि अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें नष्ट हो चुकी हैं, ग्राम वासियों के मकानों को भी क्षति पहुंची है। मवेशियों की भी क्षति हुई है । हमारे आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी के किसानों की फसलें पहले पाला से बर्बाद हुई और अब अतिवृष्टि और ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है, हमारे आदिवासी बाहुल्य जिले में किसानो के खेत बहुत छोटे छोटे हैं, खेतों में किसान अपनी फसलों के माध्यम से अपने और अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं। छोटे-छोटे किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो जाने से किसानों को भविष्य की चिंता सताने लगी है, जिले के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए नष्ट हुई फसलों एवं अन्य नुकसानी का शीघ्र मुआवजा दिलाने का कष्ट करें।