फिर हुई चोरी, जिले में घूम रहे नटवरलाल, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल ? - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

फिर हुई चोरी, जिले में घूम रहे नटवरलाल, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल ?


भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज24,मंगलवार 1 फरवरी , डिंडोरी नगर में बढ़ रहे चोरी के मामले। दिन व दिन बढ़ रहा चोरो का अतंक नगर के मुख्य मार्ग पर चोरी होना पुलिस कि गस्त पर सवाल खड़े करता है?देखा जाए तो अभी कुछ दिनों पूर्व ही नगर में चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया था और काल रात फिर नगर में चोरों ने कई बड़े प्रतिष्ठानों के ताले को तोड़ पुलिस को कड़ी चुनौती दे बड़ी मात्रा में नगद  व अन्य सामग्री ले उड़े है,
घटना की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर मोके पर जांच शुरू कर दी है।

देखा जाए तो जिन स्थनो में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है,वहीं जिले के बड़े कार्यालय भी स्थित है मुख्य रूप से कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक का भी कार्यालय नजदीक ही है,साथ ही रक्षित केंद्र भी उसी स्थान से कुछ ही दूरी पर है,इसके बाद भी चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने इस बात की कतई चिंता न करते हुए घटना को अंजाम दे दिया और बड़े पैमाने में चोरों ने कई कीमती वस्तुओं को ले उड़े है प्राप्त जानकारी के अनुसार अधर केंद्र से 2 लैपटॉप साहिर चार्जर भी चोरों ने पार कर दिया है, लगातार चोरों ने पुलिस के नाक में दम कर दिया है,
कहा थी गस्त के समय पुलिस ?

रोजाना लगती है पुलिस की गस्त फिर भी चोर चोरी को अंजाम दे, कहीं न कहीं पुलिस को एक बड़ी चुनौती दे रहे है।अब पुलिस के हाथ कब तक चोरों के गीरेवान तक पहुंचते है या और आगे भी जिले कि पुलिस हाथ पर हाथ लिए बैठेगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के एक प्रतिष्ठान से लगभग 50000 व एक दुकान से 15000 हजार की चोरी की जानकारी मिली है जो कि चोर ले उड़े है। फिलहाल पीड़ितो ने कोतवाली में  शिकायत दर्ज करा दी है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।