खुले आम घूम रहा कोरोना बम,स्वास्थ विभाग को चकमा दे अपने दो साथियों के साथ पॉजिटिव मरीज चिकित्सालय से हुआ फरार
आई विटनेस न्यूज 24,बुधवार 26 जनवरी 2022, डिंडोरी जिला चिकित्सालय डिंडोरी की घोर लापरवाही के चलते कोरोना वार्ड से कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ईश्वर दास पिता शिव कुमार जाति पनिका निवासी ग्राम मुड़िया खुर्द सालीवाडा रैयत हॉस्पिटल से भागकर घर आ गया है ,एवं गांव के लोगों से बिना रोक-टोक के मिल रहा है।
सूत्रों की माने तो उपर्युक्त व्यक्ति का कुछ दिनों पहले मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हुआ था, जिसका इलाज जिला चिकित्सालय डिंडोरी में चल रहा था, उसी दौरान उक्त व्यक्ति का कोरोना टेस्ट (आर.टी.पी.सी.आर) भी किया गया था, जिसकी रिपोर्ट जबलपुर से पॉजिटिव आई है,रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद भी उक्त व्यक्ति जिला चिकित्सालय डिंडोरी से अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर हॉस्पिटल से भागकर अपने गांव आ गया है, गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति ना जाने कितने व्यक्तियों के संपर्क में आया होगा, और अभी भी कितने लोगों से संपर्क करता होगा। अगर ऐसी ही लापरवाही चलती रही तो बहुत जल्द ही डिंडोरी जिले में कोरोना बम विस्फोट होना तय है,
जिसका खामियाजा संपूर्ण जिले को भुगतना पड़ सकता है।ऐसे अपराधिक कृत्य करने वालो पर दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए जिनके कारण दूसरो को संक्रमण फेल सकता है देखा जाए तो प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही रही जिले में ऐसे बहुत से लोग जो होने आइसोलेट होते हुए इधर उधर तफरी करते नजर आते और अन्य लोगों को संक्रमित करते है जिसके चलते प्रशासन की मुश्किल भी बढ़ी हुई है ऐसे लापरवाह लोगो पर कार्यवाही होना ही सही माना जा सकता है।
मुझे जिला चिकत्सालय से मेसेज आया था ईश्वर नाम का covid पॉजिटिव मरीज अस्पताल से चला गया है जिसकी रिपोर्ट जबलपुर से पॉजिटिव आई है ,उसे आप अपनी निगरानी में रखे ताकि और अन्य लोग संक्रमित ना हो पाए वहीं मेरे द्वारा उसका पता लगाकर आया हूं वो घर पर है और फिलहाल विकलांग है वहीं दो अन्य साथी जो पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे उनका कोई अता पता मुझे नहीं यह बिल्कुल सही नहीं है उन पर कार्यवाही की जानी चाहिए इनके अन्य लोग संक्रमित हो सकते है।
तेज़ कुमार ठाकुर
उक्त मामले की जानकारी आप के माध्यम से मिली है,में इसकी जांच करवा लेता हूं।हो सकता है मरीज होम आईसोलेट हो।
डी.पी.एम जिला चिकित्सालय डिंडोरी