राजेन्द्र यादव के साथ राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 16 जनवरी 2022,डिंडोरी में शनिवार को मकर संक्रांति पर भीड़ कोरोना को मुंह चिड़ाते हुए नज़र आयी. जिस वक्त जिले में दहाई से सैकड़ा की ओर बढ़ रहे कोरोना के कदम ऐसे में आस्था के नाम पर ये बड़ा खिलवाड़ है.जिले में कोरोना के कदमो में रफ्तार भरने का काम कर सकती है।जिस तरह से कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन फैल रहा है. एक साथ इतने लोगों का जुटना खतरे से खाली नहीं है।
जबकि शासन प्रशासन के सख्त निर्देशो के बाद जिले में पवित्र नदियो और पवित्र स्थलों में इस तरह कोरोना गाइडलाईन का माखोल उड़ाना खतरे को आमंत्रित करने से कम नही।जिले के कलेक्टर रत्नाकर झा ने क्राइसेस मैनेजमेंट की मीटिंग में सख्त निर्देश जारी किये थे,जिसका असर कही देखने को नही मिला।जिला मुख्यालय में नर्मदा नदी के डेम घाट, शनि घाट, पुल घाट, इमलीकुटी घाट, भवतारिणी घाट, जोगीटिकरिया,रामघाट लक्ष्मण मंडवा, रयपुरा घाट, मड़ियारास, मझियाखार घाट, सिवनी संगम, कोसमघाट, मालपुर में पवित्र नर्मदा नदी में आस्था की खूब डुबकिया श्रद्दालुओ ने लगाई।वहीं जलगाँव में भी मड़ाई मेला आयोजित किया गया।हालांकि मौसम के चलते हर साल से कम भीड़ थी, फिर भी जनसैलाब में कोई कमी नही देखी गई।