राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार 28 जनवरी 2022,ग्राम पंचायत भानपुर एक दिवसीय दौरे पर पहुंची नायब तहसीलदार अमरपुर नीलम श्रीवास
इस दौरान नायब तहसीलदार अमरपुर को बाजार हटवारा में, कई वर्षों से,टपरा जमा कर,और मकान निर्माण कर,दबंगई गिरी पूर्वक ग्राम पंचायत के शासकीय जमीन पर दबंगों के द्वारा कई वर्षों से अतिक्रमण किया गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा नायब तहसीलदार अमरपुर को लिखित एवं मौखिक शिकायत किया गया।
इस मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार अमरपुर नीलम श्रीवास के द्वारा स्थल जांच कर पटवारी को प्रतिवेदन बनाने हेतु बताया गया,,,,,,शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया है,जिसको लेकर ग्राम पंचायत भानपुर के ग्रामीणों का मांग हैं, कि अवैध तरीके से जो ग्राम पंचायत के शासकीय बाजार हाट के जमीन में जबरन अतिक्रमण किया गया है,जिस अतिक्रमण को शीघ्र हटाने की मांग रखते हुए नायब तहसीलदार को लिखित एवं मौखिक तौर से बताया गया।
ग्रामीणों की मांग को संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार अमरपुर नीलम श्रीवास के द्वारा कहा गया कि 1 सप्ताह के अंदर जितने भी बजार हटवारा मे शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किए हैं,उनको तत्काल हटाया जाएगा।
की बाजार हटवारा के शासकीय जमीन जितने भी काबीज किए हैं,वह सब हटाया जाए।।।