आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार 14 जानवरी 2022, जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थी प्राचार्य स्टाफ सदस्यों एवं
कर्मचारियों ने भाग लिया विद्यालय के खेल शिक्षिका श्रीमती अनुपमा पी सुंदरम के नेतृत्व में सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं
और इस पावन पुण्य अवसर पर सूर्य नमस्कार करना भी शारीरिक क्रियाशीलता में वृद्धि करने का दिन है विद्यालय के प्राचार्य हर्ष प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को सूर्य नमस्कार के लाभ एवं महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि सूर्य नमस्कार ना सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य प्रदान करता है
बल्कि मानसिक व आध्यात्मिक बल भी प्रदान करता है सूर्य नमस्कार के 12 आसन हमारे पूरे शरीर के आंतरिक एवं बाह्य अंगों को स्वस्थ और निरोगी बनाए रखते हैं इसके पूर्व 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती पर विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं स्टाफ सदस्यों एवं कर्मचारियों ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया था
सूर्य नमस्कार की प्रक्रिया में अत्यंत जोश एवं उत्साह के साथ भागीदारी करते हुए विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक नरेंद्र आर्य श्रीमती संचिता बनर्जी तथा श्रीमती अलका विश्वकर्मा श्रीमती सुनीता गुप्ता श्रीमती प्रतिभा सोमकुन्वर् धर्मेंद्र कुमार सोनकर मधुवन्त् धुर्वे कुमारी माधुरी शर्मा रामानंद अजय साहू प्रफुल्ल निकाजु राहुल सिंह श्री आयुष लहरिया नवराय चौधरी बिहारी लाल पटेल राहुल दोहरे सुश्री दामिनी साहू सभाजीत पटेल योगेश्वर् वर्मा सुश्री आरती रानी सुश्री पार्वती अहिरवार सुश्री पुष्पा पटेल श्री विट्ठल राव बेले इमान् अली सुश्री वर्षा शर्मा कपिल किशोर राय वाय एस पटेल टीपी वर्मा राजेंद्र नाथ साहू मनीष शुक्ला श्रीमती उमा मिश्रा जिट्टी जैकब और मनीष राज पड़वार सोहनलाल झारिया आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया