राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी अमरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भानपुर के जंगलों में छोटे-छोटे सागौन के पेड़ों की अंधाधुंध अवैध कटाई की जा रही है,और जिम्मेदार प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है,आलम यह है कि प्रशासन के आलाधिकारी इस और ध्यान देना उचित नहीं समझ रहे है,देखा जाए तो जिले के हर कोने में जंगल नष्ट होते जा रहा है और संबंधित विभाग ने इस के संरक्षण की कोई खास व्यवस्था नहीं की है यही कारण है कि जिले में चारो ओर पर जंगल समाप्त होते जा रहे है,देखा जाए तो डिंडोरी जिला पूर्णतः आदिवासी जिला है जहां आदिकाल से ही बैगा जनजातियों का निवास स्थान रहा है,तो वहीं डिंडोरी जिले के सभी जंगलो में तमाम तरह के औषधीय पदार्थ मिलते आए है,जो अब नष्ट होते जा रहे है,
साथ ही बेशकीमती लकड़ियों का बेरोकटोक दोहन हो रहा है,जिनके विरुद्ध अंकुश लगना बेहद जरूरी हो गया है,पर्यावरण बचाव के तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे है,जो विफल साबित हो रहे है,आई विटनेस न्यूज़ 24 में पूर्व में भी खबर प्रकाशित हुई थी फिर भी अवैध कटाई का सिलसिला अब तलक जारी है।
कटाई तो सब जगह रोज़ होती है, साहब हम पकड़ कर ला देते है,कार्यवाही करना हमारे उपर नहीं है अधिकारी ही जानेंगे क्या कार्यवाही करते है
बीट गार्ड- गंगा मरावी भानपुर
आप से जानकारी मिली, में पूछ कर बताता हूं क्या चल रहा है।
साहिल गर्ग -डी.एफ.ओ डिंडोरी