आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 13 जनवरी 2022, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा व विधिप्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत मार्गदर्शन मे व विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक सुदील बरमैया के नेतृत्व मे विधि प्रकोष्ठ द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ घटना को लेकर अनुविभागीय दण्डाधिकारी को राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रधानमंत्री राष्ट्र के गौरव व जन-जन के नेता है, करोड़ो लोगों की उन पर आस्था है, उन पर विश्वास है, जननायक प्रधानमंत्री राष्ट्र नायक के रूप में देखे जाते है। जब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विगत दिवस पंजाब यात्रा फिरोजपुर में रैली हेतु अपेक्षित थे, राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलामीटर दूर जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाई ओवर पर पहुंचा, तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरूद्ध कर दिया। उक्त वर्णित प्रदर्शन व मार्ग को अवरूद्ध कर दिए जाने से प्रधानमंत्री काफिला 15 से 20 मिनट तक फ्लाई ओवर पर फंसे रहा। हुसैनीवाला में प्रधानमंत्री के काफिले का मार्ग अवरूद्ध किया जाना कोई सामान्य घटना न होकर किसी गहरा षडयंत्र का हिस्सा प्रतीत होती है जो ना केवल माननीय प्रधानमंत्री जी के प्राणों पर संकट इंगित करती है अपितु भारत की सुरक्षा एवं संप्रभुता पर आक्रमण किए जाने के प्रयास पर इशारा करती है। ज्ञापन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक सुदील बरमैया, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष एड नीरज शर्मा, मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह ठाकुर, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश सिंह धूमकेती, राजबिहारी सोनी, अरूण ठाकुर, रामेन्द्र तिवारी, निरंजन ठाकुर, अरविन्द तिवारी, केहरसिंह बर्मे, बीरेन्द्र पड़वार, कृष्णगोपाल साहू, मण्डल उपाध्यक्ष आशीष सोनी, एसटी मोर्चा महामंत्री बोधराम सरैया, बालकृष्ण नंदा सहित कार्यकर्तागण मोजूद
Home
Unlabelled
भाजपा विधि प्रकोष्ठ डिण्डौरी ने सौंपा ज्ञापन प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
भाजपा विधि प्रकोष्ठ डिण्डौरी ने सौंपा ज्ञापन प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
Share This
About Editor In Chief