आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 29 जानवरी 2022,भारतीय जनतापार्टी के डिण्डौरी मण्डल उपाध्यक्ष और प्रतिष्ठित व्यवसाय ध्रुव पटेल के पिता डी. एल.पटेल लंबी बीमारी के बाद 85 वर्ष की उम्र पूर्ण कर पटेल परिवार को छेड 28 जानवरी प्रातः 10:30 बजे देवलोक गमन कर गये।
अंतिम संस्कार मंडला में 28 जानवरी शाम 3 बजे हुआ।अस्थि संचय सोमवार को किया जाएगा।
आई विटनेस परिवार मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।