डिंडोरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चटुवा का मामला:-
आई विटनेस न्यूज 24, डिंडोरी- जिले के ग्राम पंचायत चटुआ निवासी लंबोदर चंदेल जनसुनवाई में कलेक्टर महोदय से संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि दिलाएं जाने की मांग की है। बता दें कि लंबोदर चंदेल के द्वारा दिये गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि उनके पिता स्वर्गीय नंद कुमार दिनांक 15/6/2019 को देहांत हो गया जिनकी संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि प्राप्त करने का आवेदन दिनांक 16/6/2019 जनपद कार्यालय डिंडोरी में किया गया था जिसकी स्वीकृति आदेश क्रमांक102427 दिनांक 17/6/2019 को हुआ था लेकिन हितग्राही को आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुआ है।आवेदक का कहना है कि इस विषय पर ग्राम पंचायत सरपंच सचिव से जानकारी लेने पर संतुष्टि पूर्वक जानकारी नहीं दिया गया। इस वजह से मुझे मजबूरन सीएम हेल्पलाइन की मदद लेनी पड़ी। जिस पर पंचायत समन्वयक अधिकारी के द्वारा आश्वासन देकर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस करा दिया गया । बावजूद इसके जब काफी समय बीत जाने व अन्य लोगों की स्वीकृत राशि जब उनके खाते में आ गई और राशि प्राप्त नहीं हुआ। तब लम्बोदर द्वारा पुनः सीएम हेल्पलाइन में शिकायत किया गया। लम्बोदर का आरोप है कि पुनः सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई तो उन पर पंचायत बुलाकर दबाव बनाया गया कि शिकायत वापस ले लो नहीं तो संबल योजना से अपात्र कर दिए जाओगे। तब लम्बोदर द्वारा शिकायत वापस नहीं लिया गया तो संबल योजना से उन्हें अपात्र कर दिया गया। लम्बोदर ने कलेक्टर डिंडोरी से मामले की जांच करा कर संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता राशि दिलाये जाने की मांग की है। इसी प्रकार का एक मामला कुछ दिनों पूर्व में गरमाया हुआ था जहां कुछ जिम्मेदर अधिकारी एक रसोइए को पद से हटा देने की धमकी दी गई थी इसी प्रकार आधिकारिक रवैया दिखा भोले भले लोगो को परेशान किया का रहा को चिंता का विषय बना हुआ है देखा जाए तो पत्र लोगो को इस तरह। से परेशन किया जा रहा है जैसे उन्होंने इन जिम्मेदार अधिकारियों के घर डांका डाल दिया हो। जिला दंडाधिकारी को इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोसियो के उपर दंडात्मक कार्यवाही कि जनी चाहिए।