राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 29 जनवरी 2022,डिंडोरी अमरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भानपुर के बजवार हटवारा पर मस्जिद के साइड में फॉरेस्ट विभाग के जमीन में दो यूके लिप्टिस के पेड़ पूरी तरह सूख कर क्षतिग्रस्त अवस्था में खड़े हुये हैं,जिससे कभी भी कोई बड़ी जनहानि होने की आशंका है,यह वन विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण यह पेड़ कभी भी गिर सकता है और बड़ी घटना होने का अंदेशा दर्शाता है,समस्त ग्रामीण जनों की मांग है कि कोई जनहानि होने से पहले उक्त सूखे पेड़ को गिरा दिया जाए जिससे किसी भी प्रकार की हानि ना हो,ग्रामीणों ने बताया कि यह पेड़ जहां बाजार लगता है ठीक उसी जगह में लगा हुआ है और कुछ ही दिनों में गिरने के कगार पर है ठीक उसी के सामने ही मस्जिद है यदि किसी दिन जोर कि हवा चली तो यह पेड़ दोनों ही स्थानों में से कही भी गिर सकता है।