आदिवासी गरीब महिला को मिली मदद सरपंच ने दिया राशन और गर्म कपड़े
राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी
जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरदा के ग्राम बरगा निवासी आदिवासी महिला ललिया बाई पति केहर सिंह गौड़ के वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए खैरदा सरपंच रमा मरावी के द्वारा भोजन सामग्री एवं कपड़े व उनके रहने के लिए झोपड़ी बनाकर मदद किया हालांकि। आदिवासी बुजुर्ग महिला को किसी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है
65 वर्षीय बुजुर्ग विगत 4 वर्षों से एक पेड़ के नीचे पन्नी की झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर थी जिसे अभी तक शासकीय योजनाओं का किसी भी प्रकार से लाभ नहीं मिल पा रहा है और ना ही स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा कभी इनकी सुध लेना जरूरी भी नहीं समझा था समाचार के प्रकाशन के बाद इन्हें जानकारी लगती है कि ग्राम में भी कोई वृद्ध महिला भी है जो लगभग 4 बर्षो से बदहाली झेल रही है, जिसका ग्राम पंचायत के सरपंच ने भी सुध लेनी की जहमत नहीं उठाई थी अब चुनाव को देखते हुए इन नेताओ की अचानक आंखे खुल उठी है,और इनके द्वारा व्यकल्पिक व्यवस्था वृद्ध महिला के लिए की गयी है देखा जाए तो ऐसे और भी ना जाने कितने ग्राम पंचायतें है जहां आदिवासी तबके के भोले भले लोग शासन कि योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रही है और सरपंच की कुर्सी तोड़ते पंचायत के जिम्मेदारों को इनकी सुध लेने के लिए भी समय नहीं है खेर जैसा भी हो गारीब महिला को कुछ वक्त का राशन प्राप्त हो पाया है जिससे वृद्ध महिला को आर्थिक लाभ मिला है।