गुरबत में गुजारा करने वाली वृद्ध की मीडिया में खबर के बाद सरपंच ने ली सुध - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

गुरबत में गुजारा करने वाली वृद्ध की मीडिया में खबर के बाद सरपंच ने ली सुध

आदिवासी गरीब महिला को मिली मदद सरपंच ने दिया राशन और गर्म कपड़े
राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24  डिंडोरी
जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरदा के ग्राम बरगा निवासी आदिवासी महिला ललिया बाई पति केहर सिंह गौड़ के वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए खैरदा सरपंच रमा मरावी के द्वारा भोजन सामग्री एवं कपड़े व उनके रहने के लिए झोपड़ी बनाकर मदद किया हालांकि। आदिवासी बुजुर्ग महिला को किसी प्रकार की सरकारी  योजना का लाभ नहीं मिला है
 65 वर्षीय बुजुर्ग विगत 4 वर्षों से एक पेड़ के नीचे पन्नी की झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर थी जिसे अभी तक शासकीय योजनाओं का किसी भी प्रकार से लाभ नहीं मिल पा रहा है और ना ही स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा कभी इनकी सुध लेना जरूरी भी नहीं समझा था समाचार के प्रकाशन के बाद इन्हें जानकारी लगती है कि ग्राम में भी कोई वृद्ध महिला भी है जो लगभग 4 बर्षो से बदहाली झेल रही है, जिसका ग्राम पंचायत के सरपंच ने भी सुध लेनी की जहमत नहीं उठाई थी अब चुनाव को देखते हुए इन नेताओ की अचानक आंखे खुल उठी है,और इनके द्वारा व्यकल्पिक व्यवस्था वृद्ध महिला के लिए की गयी है देखा जाए तो ऐसे और भी ना जाने कितने ग्राम पंचायतें है जहां आदिवासी तबके के भोले भले लोग शासन कि योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रही है और सरपंच की कुर्सी तोड़ते पंचायत के जिम्मेदारों को इनकी सुध लेने के लिए भी समय नहीं है खेर जैसा भी  हो गारीब महिला को कुछ वक्त का राशन प्राप्त हो पाया है जिससे वृद्ध महिला को आर्थिक लाभ मिला है।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।