प्रदेश में युवाओं को स्वरोगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है, ओमप्रकाश धुर्वे - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

प्रदेश में युवाओं को स्वरोगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है, ओमप्रकाश धुर्वे

आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी बुधवार 12 जनवरी 2022

पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि प्रदेष सरकार स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ’’राष्टीय युवा दिवस’’ को स्वरोजगार दिवस के रूप में मना रही है। प्रदेष में युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है। जिससे युवा वर्ग स्वयं का उद्योग/व्यवसाय स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सके। पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे बुधवार को कलेक्ट्रट ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय स्वरोजगार दिवस राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शासन की योजनाओं में युवाओं को एक मंच से ऋण स्वीकृति/वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक ओमकार सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिप्रकाश धुर्वे, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत उपाध्यक्ष  महेश पाराशर, कलेक्टर रत्नाकर झा कर, अपर कलेक्टर  अरूण कुमार विष्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र  दिनेश बरकड़े, अग्रणी बैंक प्रबंधक मोहन चौहान, आईटीआई प्राचार्य  रमेश सिंह मरावी, सहायक प्रबधंक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्रीमती राधिका कुसरो सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने दीप प्रज्जवलित व कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  षिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया, जिसे सभी ने देखा और सुना।

पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाष धुर्वे ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वरोजगार दिवस के अवसर पर युवाओं को स्वरोजगार से जोडने का काम कर रही है। जिससे वे स्वयं का रोजगार स्थापित कर दूसरों को भी रोजगार दे सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवावर्ग स्वयं का रोजगार का स्थापित कर आगे बढे इसके लिए उन्हें हुनरमंद बनाना है।

युवाओं को इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई और कौषल विकास केन्द्रों में तकनीकि शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेष की महिलाएं भी स्वरोजगार स्थापित कर रही हैं। जिले की महिलाएं वाहन/टेªक्टर चलाकर आत्मनिर्भर व सषक्त बन रहीं हैं। उन्होंने कहा कि डिंडौरी जिले की महिलाएं स्व-सहायता समूहों से जुड़कर कोदो-कुटकी प्रसंस्करण ईकाई के माध्यम से व्यापार प्रारंभ की है। डिंडौरी जिले की कोदो-कुटकी, बडे़-बडे़ महानगरों में बेचा जा रहा है, इससे स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को आमदानी हो रही है।

पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने डिंडौरी जिले के युवाओं को ठेकेदारी, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, क्रेसर मशीन, किराना दुकान, हार्डवेयर की दुकान, कपड़ा व्यवसाय, सब्जी उत्पादन, मछली पालन, मुर्गी पालन, भैंस पालन का व्यवयाय प्रारंभ करने की सलाह दी। इससे युवाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में राशन आपके ग्राम योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से गांव-गांव तक राशन पहुंचाया जा रहा है। हितग्राहियों को अब राषन लेने के लिए दूसरे गांव में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राषन वाहन खाद्यान्न सामाग्री लेकर लेकर गांव-गांव और मजरे टोलों में हितग्राहियों को राषन उपलब्ध कराएगी। इससे समय की बचत होगी और गांव में ही सुविधाजनक रूप से खाद्यान्न सामाग्री उपलब्ध होगा। आयोजित कार्यक्रम मंे हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र एवं हितलाभ का वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम को विधायक ओमकार सिंह मरकाम और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिप्रकाश धुर्वे ने भी संबोधित किया।

 आयोजित स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम में 877 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। जिसमें ऑनलाईन 647 और 230 काउंटर पंजीयन किये गए। स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम में चार कंपनी सम्मिलित हुई। जिसमें रिलायंस कंपनी द्वारा 35, षिवषक्ति बॉयोटेक्नोलॉजी द्वारा 12, एलएनटी अहमदाबाद 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।