आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 30 जनवरी 2022,राष्ट्रपिता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महात्मा गांधी जी के बलिदान दिवस पर जिले के ऐतिहासिक स्थल गांधी चौक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, जिला महामंत्री बृजेंद्र दीक्षित, महामंत्री रजनीश राय, जिला उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, उपाध्यक्ष भीम अवधिया, अकील अहमद सिद्धकी, अविनाश गौतम, गिरवर सिंह मलगाम, सुरेंद्र सरैया, मुकेश तिवारी, ने सूत की माला अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर श्री चरणों में नमन किया। । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने अहिंसा परमो धर्म, सर्वधर्म समभाव, का संदेश विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाया, ब्रिटिश हुकूमत से देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया, अंग्रेजो के खिलाफ अनेकों आंदोलन चलाकर ब्रिटिश शासन को को उखाड़ फेंकने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने सभी धर्म भाषाओं का सम्मान करते हुए संपूर्ण देश को एकता की माला में पिरोया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रेरणास्पद नेतृत्व मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई थी। 30 जनवरी 1948 को आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी, आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शहीद दिवस पर हम सभी श्री चरणों में नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। श्रद्धांजलि सभा में विजय दाहिया, मुकेश तिवारी, किशोर प्रश्ननानी, नरेंद्र कुमार बनवासी, गुल बसिया पूषाम, माया परस्ते, आशा पाधये,ए ए कुरैशी,धन सिंह परस्ते, अविनाश टांडिया, सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।