एडिटर इन चीफ
आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी, 26 जनवरी 2022, जिला मुख्यालय में 73 वां गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन जिला कलेक्टर रत्नाकर झा के मुख्य आतिथ्य में धूमधाम से मनाया गया। कलेक्टर रत्नाकर झा ने पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
वहीं आज हम 73 वा गणतंत्र दिवस मना रहे है,26 जनवरी 1950 को पूरे 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगा कर बनाया गया संविधान लागू किया गया था और हमारे देश भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया।
वेसे तो हमारा देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेज़ों के चंगुल से आज़ाद हो गया था परंतु इस आज़ादी को रूप 26 जनवरी को दिया गया। तब से अब तक हम इस दिवस को आज़ादी के दिन के रूप मे मनाते है आज हमे आज़ादी मिले हुए पूरे 73 साल हो चुके है
हमारे देश की आज़ादी किसी भी एक व्यक्ति के कारण नहीं हुई हमारे देश की आज़ादी बहुत सारे आजादी के दीवानों, भगत सिंह, महात्मा गांधी आदि जैसे महान पुरूषो के बलिदान का परिणाम है। देश भक्त अपने देश को गुलामी की ज़नज़ीरो से बंधा ना देख सके अपने देश को आज़ाद कराने के लिए उन्होने अपने प्राण तक त्याग दिये उनके बलिदानों के कारण अंग्रेज़ों को अपने घुटने टेकने पड़े और उन्होने भारत को आज़ाद कर दिया।
गणतंत्र दिवस के दिन हम इन महान पुरुषों के बलिदान को याद करत और प्रेरणा लेते है कि हम भी इन्ही महान पुरुषों की तरह अपने देश के लिए अपने प्राण त्याग देंगे उसकी आन मान और शान की रक्षा के लिए हर समय तय्यार रहेंगे और दोबारा कभी अपने देश को गुलामी की ज़नज़ीरो में बंधने नहीं देंगे हम सब को इन देश भक्तो से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की हिफाज़त के लिए तैयार रहना चाहिए। गणतंत्र दिवस को मनाने का एक उद्देश्यकि हम महान पुरुषों के बलिदान को याद करके उनसे प्रेरणा लेते है।
प्रत्येक भारत वासियों को भारत के शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने देश को ऊँचायो तक पहुंचाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए और हर भारतीय का कर्तव्य बनता है कि वह देश के विकास के लिए अपना पूरा योगदान दे और देश की रक्षा के लिए हर समय खड़ा रहे।
वहीं आज परेड ग्राउंड पर परेड की गयी हर्ष फायर के साथ संपूर्ण विभागों की झांकियों का भी प्रदर्शन गया और साथ ही अच्छे कार्यों को लेकर प्रशस्तिपत्र बांटे गए । कार्यक्रम के दौरान नगर के वरिष्ठ जन जनप्रतिनिधि भी परेड ग्राउंड पर नजर आए साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।