आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी जारी हुआ आदेश कल से मध्यप्रदेश के सभी स्कूल व हॉस्टल पुनः संचालित होंगे प्रदेश सरकार ने देर शाम आदेश किया जारी, दिनांक 31.01.2022 क्रमांक एफ 44-4/2020/20-2: कोविड 19 संक्रमण की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए विभागीय आदेश दिनांक 14.01.2022 द्वारा कक्षा से 01 से 12वीं तक के समस्त स्कूल एवं छात्रावास दिनांक 31.1.2022 तक पूर्णतः बन्द किये गये थे। राज्य शासन एतद् द्वारा इस आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए निम्नानुसार दिशा-निर्देश प्रसारित करता है:
कक्षा 01 से 12वीं तक के समस्त कक्षाएं विद्यार्थियों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगे।
छात्रावास एवं आवासीय विद्यालय कक्षा 8वीं 10वीं एवं 12वीं के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए संचालित किये जाए।
3. छात्रावास / आवासीय विद्यालय में कक्षा 8वीं 10वीं एवं 12वीं के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए छात्रावास उपलब्ध कराने के उपरांत 50 प्रतिशत क्षमता के अन्तर्गत शेष बची क्षमता में कक्षा 6वीं 7वीं 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को भी छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। छात्रावास / आवासीय विद्यालय यह सुनिश्चित करेगा कि 50 प्रतिशत क्षमता से अधिक विद्यार्थी उपस्थित न हो। विद्यालय / छात्रावासों में कोविड-19 के प्रोटोकाल का गंभीरता से पालन
सुनिश्चित किया जाए।
ऑनलाईन कक्षाएं पूर्ववत संचालित की जायेगी। उक्त आदेश दिनांक 01 फरवरी 2022 से प्रभावशील होगा।