जल संसाधन विभाग को भू-अर्जन की कार्रवाई में लोक परिसम्पत्तियों की गणना करने के निर्देश दिए कलेक्टर झा - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जल संसाधन विभाग को भू-अर्जन की कार्रवाई में लोक परिसम्पत्तियों की गणना करने के निर्देश दिए कलेक्टर झा

आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी 
कलेक्टर  रत्नाकर झा ने कार्यपापलन यंत्री जल संसाधन विभाग को भू-अर्जन की कार्रवाई में लोक परिसम्पत्तियों की भी गणना करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बैठक में धर्मस्थ शाखा के कार्याें की समीक्षा की। मंदिरों के लिए नियुक्त पुजारियों को मानदेय देने के निर्देष दिए। ग्राम मालपरु जनपद पंचायत शहपुरा में मंदिर की भूमि में वृक्षारोपण तथा फेंसिंग करने के निर्देष दिए। जिससे मंदिर की भूमि में कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण न कर सके। कलेक्टर  झा ने जल जीवन मिषन के कार्याें की भी समीक्षा की। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्र और स्कूलों को जल जीवन मिषन योजना से जोडने के निर्देष दिए। कलेक्टर  झा ने अंकुर अभियान के अंतर्गत किये गए वृक्षारोपण को वायुदूत एप में अपलोड करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि कन्या षिक्षा परिसर, छात्रावास, आश्रम शालाओं, स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों, शासकीय भवनों, चिकित्सालयों इत्यादि में अनिवार्य रूप से वृक्षारोपण कर वायुदूत एप में अपलोड करें। कलेक्टर झा ने स्वामित्व योजना के कार्याें की भी समीक्षा और धारणाधिकार प्रकरणों का निराकरण पारदर्षिता के साथ करने को कहा। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देष दिए। कलेक्टर  झा ने कहा कि बिरसा मुण्डा स्टेडियम में जाने के लिए सड़क मार्ग का विस्तारीकरण किया जाए। उन्होंने इसी प्रकार से प्रधानमंत्री आदर्ष ग्राम योजना के कार्याें की समीक्षा की।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।