आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 21 जनवरी 2022, केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय डिंडौरी में 44 लाख 76 हजार की लागत से निर्माण किये गए दस बिस्तरीय पीडियाट्रिक आईसीयू का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए यह व्यवस्था मददगार साबित होगी। इससे डिंडौरी जिले के निवासियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने इसके बाद पीडियाट्रिक आईसीयू का अवलोकन किया। इस अवसर पर विधायक ओमकार सिंह मरकाम, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, Collector Dindori रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, डॉ. सुनील जैन, अवधराज बिलैया सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
Home
Unlabelled
केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने पीडियाट्रिक आईसीयू का किया लोकार्पण
केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने पीडियाट्रिक आईसीयू का किया लोकार्पण
Share This
About Editor In Chief