जनता को शराब नहीं डीजल, पेट्रोल, गैस, कृषि यंत्र, बीज, एवं राशन सस्ता चाहिए - वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जनता को शराब नहीं डीजल, पेट्रोल, गैस, कृषि यंत्र, बीज, एवं राशन सस्ता चाहिए - वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला

आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 20 जनवरी 2022,डिंडोरी-जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने मध्य प्रदेश भाजपा  शिवराज सरकार की नई शराब नीति का विरोध करते हुए कहा कि हमारे जिले की गरीब जनता को सस्ती शराब नहीं, डीजल, पेट्रोल, गैस, कृषि यंत्र, बीज, खाद्य, और सस्ता अनाज चाहिए। जारी प्रेस विज्ञप्ति में वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश पर आसीन शिवराज सिंह की  सरकार का  शराब प्रेम आमजन के सामने आ चुका है‌, मध्यप्रदेश की  सरकार शराब से एक्साइज ड्यूटी को कम करके शराब सस्ती करने की बात कर रही है, यह प्रदेश की जनता के साथ धोखा है। मध्य प्रदेश की जनता को शराब सस्ती करके शिवराज सिंह क्या संदेश देना चाहते हैं, यह प्रदेश की जनता आसानी से समझ सकती है। आज भीषण महंगाई से हमारे जिले का आम नागरिक पीड़ित है, लगातार बढ़ रही महंगाई ने आर्थिक कमर को तोड़ के रख दी है, रोजी रोजगार के साधन भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, सरकार रोजमर्रा की उपयोग वाली वस्तुओं पर राहत देने की बजाय शराब को सस्ता कर रही हैं।, शिवराज सिंह नहीं चाहते कि हमारे जिले का आम नागरिक शांति के साथ जीवन यापन करें, शराब के माध्यम से अनेकों  असामाजिक गतिविधियां सामने आती हैं, युवाओं का जीवन संकट में पड़ जाता है, और अनेकों घर शराब की लत से तबाह हो चुके हैं। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह सरकार ने डिंडोरी जिले में शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग, व्यापार को बढ़ावा नहीं देकर,  महुआ शराब पायलट प्रोजेक्ट के तहत बनाने  की  योजना बना रहे है, यह हमारे आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में विकास नहीं जिले के नुकसान की बात  हैं । वीरेन्द्र शुक्ला ने कहा कि  आदिवासी बाहुल्य जिले में अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल, और उद्योग  की आवश्यकता है, कृषि तकनीकों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है, जिससे बेरोजगारी यहां पर दूर हो सके मजदूरों के हाथों में काम हो, गरीबों को रोजी रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके, ऐसी योजनाएं ना बनाकर शिवराज सिंह जी आदिवासी बाहुल्य जिले को शराब की ओर धकेल रहे हैं, यह बहुत ही निंदनीय बात है। जिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश भाजपा सरकार की शराब नीतियों का विरोध करती है, और इसके खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।