जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोधिया को पुलिस अधिक्षक द्वारा 26 जनवरी 2022 को पुलिस लाईन डिण्डौरी मे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर किया
भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 27 जनवरी 2022,गणतन्त्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन 26जनवरी 2022 को पुलिस लाईन ग्राऊङ डिण्डौरी मे आयोजन किया गया कार्यक्रम मुख्य अतिथि के आगमन ध्वजा रोहण राष्ट्रीय गान एव परेड निरिक्षण , मुख्यमंत्री का सदेश वाचन , एव हर्ष फायर,मार्च पास्ट,मध्य प्रदेश गान ,विभागीय झाँकियाँ,पुरुष्कार वितरण,आभार प्रर्दशन के बाद पुलिस अधिक्षक द्वारा जिला डिण्डौरी मे पुलिस विभाग मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरुस्कृत किया गया पुलिस अधिक्षक द्वारा जिले मे वर्ष भर खेल के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोधिया को भी इनके उत्कृष्ट कार्यो को देखकर पुलिस अधिक्षक द्वारा सम्मानित किया गया इनके द्वारा खेल मे लगातार डिण्डौरी आदिवासी जिला मे 14 वर्षो से लगातार खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को जोङ कर उत्कृष्ट खेल प्रशिक्षण देकर लगातार राज्य स्तर,एव राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया एव डिण्डौरी जिला की बालिका को मध्य प्रदेश की टीम मे जिला डिण्डौरी से इनके द्वारा एडवाईचर के लिये चयन करवाया गया । इनके द्वारा पुलिस,इंडियन आर्मी,इडियन एयर फोर्स,,वनविभाग,बी एस एफ सेना जैसी भर्ती मे डिण्डौरी के बालक/बालिका को आगे बढाने मे विशेष योगदान रहा है डिण्डौरी के खिलाडियो को इनके द्वारा पहुंचाकर लगातार पुलिस अधिक्षक के निर्देशक एव मार्ग दर्शन मे लगातार कार्य कर खेल गतिविधियों मे विशेष सहयोग प्रदान कर लगातार कार्य करने पर एव इनकी उपलब्धि को देखकर इनहे उत्कृष कार्य के लिये पुलिस अधिक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है