जन शिक्षण संस्थान डिंडोरी विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम शहपुरा में गणतंत्र दिवस समारोह ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुये संपन्न - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जन शिक्षण संस्थान डिंडोरी विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम शहपुरा में गणतंत्र दिवस समारोह ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुये संपन्न

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 28 जनवरी 2022,जन शिक्षण संस्थान वार्षिक कार्ययोजना अनुसार ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास विकासखंड शहपुरा के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, अधीक्षक, स्टाफ के साथ उपस्थित रहें। ध्वजारोहण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक अग्रवाल द्वारा किया गया।
ध्वजारोहण पश्चात संस्थान एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन- ग्राम पंचायत करौंदी में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निर्मल कुमार साहू अधिवक्ता एवं समाज सेवी, श्रीमती सरिता उइके अधीक्षक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं गणेश प्रसाद उसराठे समाज सेवी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन  बिहारी लाल साहू  ने किया इस दौरान संस्थान के लाभार्थियों के अतिरिक्त ग्राम पंचायत के अनेक गणमान्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम में लाभार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी, इस अवसर पर इन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्र की आराधना का पर्व है।
भूखंड, उस पर रहने वाले लोग ,वहां की सभ्यता और संस्कृति मिलकर किसी राष्ट्र का निर्माण करती है परंतु राष्ट्र की वास्तविक पहचान देश के नागरिकों से होती है। जिस देश के नागरिक जागृत होकर देश के योग क्षेम का ज्ञान रखते हैं, उस देश की एकता और अखंडता को कभी खतरा नहीं हो सकता। अतः गणतंत्र दिवस की सफलता के लिए राष्ट्र में विवेकपूर्ण जन भागीदारी आवश्यक है। जिनमें सच्ची राष्ट्रभक्ति हो और जिनका चिंतन तुच्छ स्वार्थों के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र मंगल के लिए हो। इसीलिए राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा का भार केवल सैनिकों पर नहीं ,बल्कि सभी नागरिकों पर होता है। जब देश का हर नागरिक सजग प्रहरी होगा तभी सच्चे अर्थ में राष्ट्र की आराधना हो सकेगी। इस कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत बंद होने के कारण छात्र उपस्थित नहीं हो सकें, कार्यक्रम में संस्थान के रिसोर्स पर्सन हरिओम गौतम, अरुण झारिया, श्रीमती शोभना उसराठे, श्रीमती पूर्णिमा सोनी, कुमारी खुशबू साहू, पूजा बनवासी, सुरभि गुप्ता अपने लाभार्थियों के साथ उपस्थित रहीं। 
जन शिक्षण संस्थान डिंडोरी मुख्यालय परिसर में ध्वजारोहण-प्रबंधन मंडल के माननीय सदस्य प्रतिनिधि दीपक तिवारी ने मांभारती के पूजन-अर्चन के पश्चात ध्वजारोहण किया। तिवारी ने निदेशक से वार्ता एवं विमर्श किया संस्थान के कार्यक्रमों  गतिविधियों की जानकारी लेते हुए संस्थान द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं गतिविधियों पर प्रसन्नता व्यक्त की। कोविड-19 प्रोटोकाल के कारण संस्थान द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियां स्थगित रही, इस अवसर पर संस्थान के निदेशक दिवाकर द्विवेदी, श्रीमती रीता मिश्रा, सुनील कुमार झारिया, नीरज कुमार लाल, रामकृष्ण गर्ग, लक्ष्मी नारायण बर्मन उपस्थित रहें।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।