रोजगार सहायक के ऊपर आखिर क्यों नहीं हो रही है कोई कार्यवाही - i witness news live
Breaking News

TOP NEWS

demo-image

रोजगार सहायक के ऊपर आखिर क्यों नहीं हो रही है कोई कार्यवाही

डिंडोरी जिले का ट्रेड ही बन चला है, जब तक चक्का जाम,कोई बड़ा आंदोलन नहीं किया जाता हैं, तब तक किसी भ्रष्ट कर्मचारी के विरुद्ध कोई कार्यवाही की ही ,नहीं जाती है!
राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 29 जनवरी 2022,जनपद डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सरहरी के ग्रामीणों के कथन अनुसार ग्राम पंचायत सरहरी के रोजगार सहायक मालिन्द्र सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसकी जांच के लिए जनपद डिंडोरी के द्वारा 11 सदस्यी जांच समिति निर्धारित की गई थी, जांच समिति के प्रतिवेदन के अनुसार रोजगार सहायक मालिन्द्र सिंह का स्थानांतरण दूसरी पंचायत में कर दिया गया था,
परंतु ना जाने अचानक ऐसी कौन सी आपदा आ खड़ी हुई, की मालिन्द्र सिंह के ट्रांसफर को रोक दिया गया, और उसे पुनः ग्राम पंचायत सरहरी में ही पद स्थापित कर दिया गया, जो समझ से परे है!
      ग्रामीण त्रिलोक सिंह चौहान के द्वारा बताया गया, कि रोजगार सहायक मालिन्द्र सिंह ग्रामीणों से हर एक काम को करने के लिए पैसों की डिमांड की जाती है ,ग्रामीणों के अनुसार जब मालिन्द्र सिंह के ऊपर जांच बैठाई गई,
और जब जांच में सही पाया गया, तो फिर आज तक रोजगार सहायक के ऊपर कोई कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है, ग्रामीणों की मानें तो डिंडोरी जिले का ट्रेड ही बन चला है, जब तक चक्का जाम,कोई बड़ा आंदोलन नहीं किया जाता हैं, तब तक किसी भ्रष्ट कर्मचारी के विरुद्ध कोई कार्यवाही की ही ,नहीं जाती है!

Ashish Joshi

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *