आईविटनेस न्यूज़-24/ डिंडौरी / 17 जनवरी 2022 थाना यातायात पुलिस डिण्डोरी द्वारा पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी संजय सिंह के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डिंडोरी रवि प्रकाश कोल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शहपुरा प्रदीप विश्वकर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक डिंडोरी विजय गौठरिया के मार्गदर्शन में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं समुचित उपायों तथा दुर्घटनाओं की जानकारी आईआरएडी प्रोग्राम के तहत डिजिटल माध्यम से अपलोड करने तथा उसके तरीकों के संबंध में कंट्रोल रूम सभागृह में डिंडोरी के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारीयों एवं थानों के कंप्यूटर ऑपरेटर, अनुसंधानकर्ता अधिकारियों का प्रशिक्षण कराया गया । प्रशिक्षण में थाना प्रभारी यातायात उपनिरीक्षक राहुल तिवारी एवं IRAD डिस्ट्रिक्ट रोल आउट मेनेजर चेतन सुमन तिवारी द्वारा दिए गए प्रशिक्षण में अनुसंधानकर्ता पुलिस अधिकारियों को IRAD WEBSITE माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी सॉफ्टवेयर में अपलोड करने एवं उसमें आने वाली दिक्कतों को दूर करने संबंधी समाधान बताए गए । प्रशिक्षण में थाना प्रभारियों एवं संबंधित थानों के विवेचकों को आईआरएडी प्रोग्राम की संपूर्ण प्रक्रिया के संबंध में पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी संजय सिंह द्वारा समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया गया । पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर निर्देश दिए जाते रहे हैं, जिसके फलस्वरूप विगत वर्षो की अपेक्षा डिंडोरी में सड़क दुर्घटनाओं में कमी देखी गई है ।
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।