जल जीवन मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह का विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जल जीवन मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह का विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

अनिल साहू की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 23 जनवरी 2022,जल जीवन मिशन अंतर्गत स्थापित नल जल योजना के संचालन संधारण एवं रखरखाव की जिम्मेदारी अब स्व सहायता समूह को सौंपा जा रहा जिसके तारतम्य में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडोरी के द्वारा चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय में जनपद के अंतर्गत कार्यरत ऐसे स्व सहायता समूह जिनके द्वारा नल जल योजना का संचालन किए जाने हेतु अनुबंधित किया गया है या चयनित  किया गया है उनको प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 22 जनवरी 2022 को विकासखंड अमरपुर के जनपद सभागार कक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें समूह को संचालन संधारण रखरखाव एवं निगरानी, जल गुणवत्ता आदि पर विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया साथ ही उनके अधिकार एवं कर्तव्य को बताया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीकांत गुप्ता उपयंत्री अमरपुर के द्वारा तकनीकी जानकारी दी गई वही राजपूत  न्यूसिड संस्था के द्वारा क्रियान्वयन से संबंधित महत्वपूर्ण बातें साझा की गई कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर के द्वारा समूह की महिलाओं को योजना के सफल संचालन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी गई इसके पश्चात बालमुकुंद परस्ते जिला सलाहकार आईसी डिंडोरी  के द्वारा दस्तावेज  संबंधी जानकारी दी गई प्रशिक्षण में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से इंद्रपाल प्रजापति विकासखंड समन्वयक अमरपुर,योगेंद्र वरकडे विकासखंड समन्वय स्वच्छ भारत मिशन, सीमा सैयाम न्यूसिड संस्था एवं आजीविका मिशन  से विकासखंड स्तरीय कर्मचारी उपस्थित थे

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।