भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 23 जनवरी 2022,समनापुर विकासखंड के ग्राम बम्हनी में झोलाछाप डॉक्टर बाजार में घूम घूम कर ग्रामीणों का इलाज करते नजर आते हैं ग्रामीण मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ करते ये झोलाछाप डॉक्टर ऐसे हैं जिनके पास ना तो तालीम है और ना ही इलाज करने का हुनर फिर भी मरीजों को बॉटल और इंजेक्शन लगाने से जरा भी नहीं कतराते चाहे गलत इलाज के चलते मरीज की जान ही क्यों ना चली जाए लेकिन ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई ना होने से झोलाछाप डॉक्टर का हौसला बढ़ता है और बेधड़क होकर बाजार बाजार घूम रहे हैं और लोगों से इलाज के नाम पर बड़े पैमाने पर पैसे बासुल रहे हैं जिन पर ना तो जिला प्रशासन का जोर चल रहा है और ना ही जिले के जिम्मेदार अधिकारी ऐसे डॉक्टरों पर किसी प्रकार की कार्यवाही कर रहे हैं ।देखा जाए तो पूरा सिस्टम इन झोलाछाप डॉक्टरों ने अपना बना रखा और देखा जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में इन झोलाछाप डाक्टरों ने अपना गढ़ बना रखा है और भोले भले आदिवासी जिले के नागरिकों को ठग रहे है।