जल संसाधन विभाग की लापरवाही से सालो गुजर जाने पर भी नहरो में फसी जमीन के मुआवजा के लिय दर दर भटक रहे हितग्राही - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जल संसाधन विभाग की लापरवाही से सालो गुजर जाने पर भी नहरो में फसी जमीन के मुआवजा के लिय दर दर भटक रहे हितग्राही

मामला चंदवाही बांध का
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 14 जनवरी 2022,शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचातय चंदवाही में किसानो के हित को देखते हुए करोडो रूपये की लागत से बांध का निर्माण करवाया गया है साथ ही सिचाई के लिए नहरो का निर्माण कार्य भी करवाया गया है परन्तू जल संसाधन विभाग की लापरवाही से सालो साल गुजर जाने के बाद भी किसानो को नहरो में फसी जमीन का मुआवजा नहीं मिला है कुछ ऐसा ही मामला चेतराम पिता बसोरी अहीर निवासी ग्राम चंदवाही तह.शहपुरा जिला डिण्डौरी ने बताया  ग्राम चंदवाही में बांध बनाया गया है जिसमें माईनर नहर निकली है जो कि मेरी जमीन 648/1 से निकली है जिसका रकवा 0,55 हेक्टर है ,महोदय जी जल संसाधन विभाग शहपुरा के द्वारा आश्वासन देकर मेरे खेत से नहर तो बना ली गई परन्तू मुआवजा आज दिनांक तक नहीं दिया गया है  जब भी मै नहर के मुआवजा के लिए शहपुरा स्थित कार्यालय जाता हूं तो वहां साहब नहीं है कहकर भगा दिया जाता है और कहां जाता है कि साहब आऐगें तो मौका देखकर मुआवजा बनाऐगे । मुआवजा नहीं मिलने और जमीन के अधिग्रहित हो जाने के कारण मेरी माली हालत भी खराब हो चुकी है। वहीं इस पूरे मामले में एसडीओ जल संसाधन शहपुरा अमित सिहं से बात की गई तो उन्होने बताया कि मामला मेरी जानकारी में नहीं था आपके द्वारा बताया गया है मै पूरे मामले को दिखवा कर नियमानुसार जो भी कार्यवाही है करवाता हूं।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।