आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 23 जनवरी 2022,डिंडोरी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धमनगांव में हो रहे, अनाज गोदाम भवन निर्माण में गली फ्लेग के लेबरों से कार्य कराया जा रहा है ,जबकि शासन के नियमानुसार मनरेगा मद से भवन निर्माण के लिए मजदूरी हेतु अलग से राशि जारी की जाती है, श्रमिकों के लिए! जिसे बचाते हुए गली प्लेग के लेबरों से कार्य कराया जा रहा है,तथा सरपंच एवं सचिव के द्वारा भवन निर्माण की सामग्री से ही सोखते गड्ढे बनवाए जा रहे हैं,ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पंचायत द्वारा सोखते गड्ढों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी राशि शासन के द्वारा अलग से जारी की जाती है, उसे बचाया जा रहा है !सरपंच सचिव के द्वारा सारे नियमों को दरकिनार करते हुए भवन का निर्माण कराया जा रहा है!
सरपंच सचिव के द्वारा विधायक निधि से प्राप्त पानी टैंकर का दुरुपयोग किया जा रहा है, जबकि ग्राम पंचायत को पानी टैंकर ग्राम के लोगों के लिए सामाजिक कार्यक्रमों ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों मैं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से प्रदान किया गया था, लेकिन पंचायत के जिम्मेदारों की मिलीभगत से पानी टैंकर का दुरुपयोग निर्माण कार्यों में लगाकर किया जा रहा है ,और फर्जी बिलों के माध्यम से सप्लायरों को लाभ पहुंचाया जा रहा है!