डिंडौरी चंद्र विजय महाविद्यालय में छात्र संगठनों का प्रदर्शन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

डिंडौरी चंद्र विजय महाविद्यालय में छात्र संगठनों का प्रदर्शन

आईविटनेस न्यूज-24/डिण्डौरी। 17 जनवरी 2022- जिला मुख्यालय स्थित शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय में छात्र संगठनों द्वारा सोमवार की दोपहर लगभग दो घंटे तक प्रदर्शन किया गया। जिसके चलते अध्ययन कार्य प्रभावित रहा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर कालेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। इसी दौरान एक प्राध्यापक के साथ कहासुनी होने से नाराज आक्रोशित छात्रों ने कालेज का गेट बंद कर दिया।

घटना की जानकारी लगते ही एनएसयूआइ छात्र संगठन के कार्यकर्ता भी कालेज पहुंच गए और प्राध्यापको के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी कालेज पहुंच गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक ने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने संबंधी ज्ञापन सौंपने वे कार्यकर्ताओं के साथ कालेज पहुंचे थे। इसी दौरान कालेज के क्रीड़ाधिकारी द्वारा संगठन को लेकर कुछ अपशब्द कह दिए गए, जिससे कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और कॉलेज का मुख्य गेट बंद कर दिया। वहीं एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष वैभव परस्ते ने बताया कि एक प्राध्यापक के साथ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा अभद्रता की गई जानकारी लगने पर वे कार्यकर्ताओं सहित कालेज पहुंच गए। एनएसयूआइ द्वारा भी कालेज परिसर में प्राध्यापकों के समर्थन में नारेबाजी की गई। दोनों संगठन के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया है। इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में प्राध्यापक डा. जेआर झारिया का कहना है कि सोमवार की दोपहर विद्यार्थी कोविड-19 नियमो का पालन करते हुए लाइनअप थे और उनकी सीसी ली जा रही थी। डा. झारिया ने बताया कि इस दौरान वे महाविद्यालय में नहीं थे। जब उन्हें ज्ञापन सौंपने के बारे में जानकारी लगी तो उन्होंने कुछ देर रुकने के लिए कहा। इसी बीच वर्चुअल क्लास में प्राध्यापक सीसी ले रहे थे। इसी दौरान परिषद के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और विरोध जताने लगे। उन्होंने बताया कि प्राध्यापक पर जो आरोप लगे हैं वे निराधार हैं। लगभग एक से डेढ़ घंटे तक महाविद्यालय में घटनाक्रम चलता रहा इसके बाद कालेज परिसर खाली हुआ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।