राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज24, मंगलवार 18 जनवरी 2022,मामला समनापुर तहसील क्षेत्र के नायब तहसीलदार गिरीश धूलेकर का है,उन पर एक पटवारी के साथ मारपीट और जातिगत गाली गलौज करने के आरोप लगे हैं...मामला प्रकाश में आने के बाद जिला पटवारी संघ नायब तहसीलदार के विरोध में उतर गया है।वहीं इस मामले में नायब तहसीलदार गिरीश धूलेकर का कहना है,कि पटवारी से काम तेज करने को कहा गया था,और अपशब्दों का प्रयोग किया गया था जिसके वाद विवाद बढ़ गया।
वही पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष बलिराम भवेदी ने बताया कि 16 जनवरी को तहसीलदार कार्यालय में पटवारी रविराज चौहान के साथ समनापुर नायब तहसीलदार ने ना सिर्फ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए,गाली गलौज कर मारपीट कर दी बलिक जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया है,,,इसके पूर्व भी नायब तहसीलदार के द्वारा पटवारियों के साथ शराब के नशे में धुत अभद्रता के मामले सामने आ चुके हैं...जिसका लगातार विरोध करने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई या उसके व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया है...!!!
वही पटवारी संघ ने जिला प्रशासन को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है,,,कि अगर नायब तहसीलदार समनापुर गिरीश धूलेकर को नहीं हटाया गया तो कलम बंद आंदोलन की चेतावनी दी है।।।
नायब तहसीलदार समनापुर कई एक बार विवादों के घेरे में उलझे हुई रहते हैं,,,पर किसकी इन पर मेहरबान है,यह तो भगवान ही जाने।
सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी है,की भू माफियाओं से लेकर के खनन माफिया तक के संरक्षण नायब तहसीलदार समनापुर गिरीश धूलेकर के द्वारा दिया जाता है। शराब के नशे में हरदम धुत पाया जाता है,पटवारी से लेकर के आम जनता को अभद्रता व्यवहार नायब तहसीलदार समनापुर के द्वारा किया जाता है।।।