गठन गढे चलो, सुपंथ पर बढ़े चलो के साथ भाजपा के बूथ विस्तारक कर रहे प्रवास - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

गठन गढे चलो, सुपंथ पर बढ़े चलो के साथ भाजपा के बूथ विस्तारक कर रहे प्रवास

आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 28 जनवरी 2022, कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी बर्ष के अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा के निर्देशन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व मे व मण्डल अध्यक्षो की उपस्थिति मे बूथ विस्तारक योजना के अन्तर्गत पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ को समय दान किया जा रहा है जिसमे प्रत्येक बूथो पर बूथ समिति का डिजीटल एवं फिजीकल सत्यापन किया जा रहा है। इसी कड़ी मे आज भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत, बूथ विस्तारक सुदील बरमैया एवं एप्प विस्ताक व युमो जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा के द्वारा वार्ड क्र. 06 गल्ला गोदाम मे जाकर लोगो की समस्याओ को सुनकर उनके निराकरण के लिए नगर परिषद अध्यक्ष से बातचीत की एवं बूथ समिति गठित कर भौतिक एवं डिजीटल सत्यापन किया। मण्डल समनापुर के ग्राम केन्द्र गौराकन्हारी मे भाजपा राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे के द्वारा बूथ समिति का डिजीटल एवं भौतिक सत्यापन कार्य की समीक्षा की एवं मण्डल अध्यक्ष हेमसिंह राजपूत ने ग्रामीणजनो की उपस्थिति मे ग्राम की समस्याओ से अवगत कराया। ग्राम केन्द्र औरई मे मण्डल विस्तारक अनुराग गुप्ता एवं मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर एप्प संचालक कुंजन नंदेहा ने ग्राम औरई मे बूथो का सत्यापन कार्य किया। शाहपुर मे मण्डल मे ग्राम केन्द्र घुसिया के मतदान केन्द्र सिंगारपुर मे एप्प विस्तारक तुलाराम प्रजापति के द्वारा बूथ समिति गठित की गई। शहपुरा मे मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र साहू के द्वारा ग्राम केन्द्र करौदी मे बूथ एवं पन्ना समिति का गठन किया गया। वही शहपुरा के नगर केन्द्र मे एप्प विस्तारक देवेन्द्र बनवासी एवं बूथ विस्तारक अरूण गुप्ता के द्वारा समिति का गठन किया गया। ग्राम केन्द्र अमेरा के देवरी बूथ मे बूथ विस्तारक मोहन वनवासी और कृष्णा वरकड़े के द्वारा समिति का गठन किया गया। मण्डल अमरपुर मे बूथ विस्तारक काशी जयसवाल एवं एप्प विस्तारक दिनेश यादव के द्वारा ग्राम केन्द्र भानपुर के ग्राम मौहारी मे बूथ समिति का सत्यापन किया।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।