आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी
कलेक्टर झा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिला चिकित्सालय डिंडौरी की व्यवस्थाएं दुरूस्त करने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिला चिकित्सालय डिंडौरी में स्वास्थ्य विभाग का अमला हमेशा उपस्थित रहे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अमले की ड्यूटी चार्ट को डिस्पले करने, जिसमें डॉक्टर, नर्स, वार्डबॉय, के नाम और मोबाईल नंबर अंकित होंगे जिससे जरूरत पड़ने पर मरीज या मरीज के परिजन तत्काल फोन लगा संपर्क कर सकेंगे। कलेक्टर झा ने जिला चिकित्सालय डिंडौरी में रात्रिकालीन पोस्टमार्डम के लिए प्रकाश का समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि होम आईसोलेट मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में लगातार जानकारी ली जाए। कोविड केयर सेंटर भर्ती मरीजों का भी नियमित रूप से उपचार करें। भोजन, दवाईयां, पेयजल, एवं सुरक्षा का प्रबंध अनिवार्य रूप से करें।