जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24 शुक्रवार 28 जनवरी 2022,डिंडोरी जिले में चारो और अलाव की कहीं कोई व्यवस्था नहीं जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात की कतई चिंता नहीं है,मौसम विभाग ने कोल्ड डे का एलर्ट जारी किया है,और इन दिनों हड़कपने वाली कड़ाके की ठंड है पर नगर में अलाव की व्यवस्था नही कराई गयी। जिम्मेदारी को खबरों के माध्यम से जब अवगत कराया जाता है,तब जाकर नगर परिषद जागती है,
और फिर देखा जाए तो नगर परिषद हमेशा से ही बेसुध नजर आती है या यू काहे अधिकारियों को नगर कि व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है,इतने कड़ाके की ठंड होने के बाबजूद नगर परिषद के जिम्मेदार 26 जनवरी कार्यक्रम का हवाला देते नजर आ रहे है।
26 जनवरी के कार्यक्रम के चलते व्यस्तता रही है जिसके चलते अलाव नहीं डाल पाए आज ही नगर के सार्वजनिक स्थानों पर धर्म शालाओं पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी
चंद्र मोहन गर्मे मुख्य नगर परिषद अधिकारी