आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 28 जनवरी 2022,शहपुरा विधानसभा अंतर्गत भाजपा के सभी मण्डलों में नियुक्त सभी विस्तारक बूथों का डिजिटली सुदृढीकरण कर रहे हैं , इसी क्रम में गुरुवार को शक्ति क्रेन्द्र करौदी अंतर्गत बूथ बरगांव में एप विस्तारक नागेन्द्र सिंह चौहान व बूथ विस्तारक सुरेन्द्र साहू ने बरगांव बूथ में डिजिटल रूप से कार्यकर्ताओं का पंजीयन किया , ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व व प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देशन व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत व सभी शहपुरा विधानसभा के मंडल अध्यक्ष धनश्याम कछवाहा के नेतृत्व में बूथ विस्तारक योजना के तहत बूथ विस्तारक का कार्य प्रारंभ हो चुका है , विदित है कि भाजपा के पितृपुरूष कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष को पार्टी संगठन पर्व के रूप में मना रही है , संगठन पर्व के तहत शहपुरा विधानसभा में मण्डल विस्तारक , बूथ विस्तारक व एप संचालक व ग्राम केन्द्र के संयोजक सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी तन्मयता के साथ इस कार्य में लगे हुए हैं , बताया गया कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर आधारित दल है व कार्यकर्ता अपना तनकृमन और धन लगाकर बूथों में विस्तारक योजना को गति देकर बूथों का सुदृढ़ीकरण कर रहे हैं , शहपुरा विधानसभा के सभी ग्राम व नगर केन्द्र के अंतर्गत आने वाले बूथों में संगठन एप्प व रजिस्टर के माध्यम से डिजिटल व भौतिक परीक्षण कार्य सुचारू रूप से चल रहा है , संगठन एप के माध्यम से पुराने व नये कार्यकर्ताओं का डेटा स्टोर किया जा रहा है इस महत्वपूर्ण अभियान के माध्यम से केन्द्रीय व प्रदेश नेतृत्व कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित कर सकेगें , यह भी बताया गया कि वर्तमान युग डिजिटलाइजेशन का है व भारतीय जनता पार्टी हर कार्यकर्ता का डेटा कम्प्यूटर के सर्वर में रखने का काम कर रही है व मण्डल में निवासरत सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को इस अभियान में लगाया गया है ग्राम बरंगावं में मंडल अध्यक्ष धनश्याम कछवाहा ,संयोजक श्याम सुंदर साहू अयोध्या प्रसाद सोनी ,क्रष्ण कुमार सोनी,तुलसी राम साहू, मन्नू लाल साहू व अन्य मौजूद रहे।

Home
Unlabelled
सभी ग्राम केंद्रों में विस्तारक कर रहे बूथों का सुदृढीकरण
सभी ग्राम केंद्रों में विस्तारक कर रहे बूथों का सुदृढीकरण
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।