राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 30 जनवरी 2022, कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी बर्ष के अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा के निर्देशन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व मे व मण्डल अध्यक्षो की उपस्थिति मे बूथ विस्तारक योजना के अन्तर्गत पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ को समय दान किया जा रहा है जिसमे प्रत्येक बूथो पर बूथ समिति का डिजीटल एवं फिजीकल सत्यापन किया जा रहा है।इसी कड़ी में बूथ विस्तारक मूलचंद यादव के द्वारा बूथ क्रमांक 326 ग्राम चारपानी में कार्य किया जा रहा हैं।मूलचंद यादव द्वारा चारपानी में ग्रामीणों से समस्या जानी और उनके निराकरण के लिए अस्वस्थ किया।जिसमें उपस्थित रहे मानसिंह धुर्वे,विनस राज बघेल, उदय कुमार पट्टा, लालू, राकेश पट्टा, रमेश दास कोठी, राजेंद्र यादव समेत मौजूद रहे।