आई विटनेस न्यूज 24 रविवार 2022, डिंडोरी बिना फिजिकल फिटनेस के चल रहे हेवी वाहन और दिलेरी से ओवर लोड ले सड़कों में दिलेरी से दौड रही है और परिवहन विभाग इन पर मेहरवान है देखा जाए तो सूत्र बताते है जिले के विपणन कार्यालय में कार्यालय द्वारा परिवहन के लिए लगाये गए वाहनों में कुछ ऐसे भी वाहन है जिनके पास न तो परमिट है न ही गाड़ियों का फिजिकल सर्टिफिकेट है इसके बावजूद खुलेआम परिवहन किया जा रहा है और चालक वाहनों को सड़को पर दौड़ा रहे है, देखा जाए तो परिवहनकर्ता और विभाग के जिम्मेदारो की आपसी साठ गांठ कर यह कार्य को अंजाम दे रहे है,आज ही नगर के मुख्य मार्ग पर राशन सामग्री से लबरेज वाहन बीच सड़क में पसर गया है यातायात थाने के ठीक सामने एफसीआई के गोदाम से भारी भरकम माल लोड कर निकलते ही बीच मार्ग में धराशाही हो गया है,बताया जा रहा है कि वाहन के बीच के चके टूटकर जाम हो जाने से बीच मार्ग में पसर गया है इसके बाद भी विपणन कार्यलय वालो को इस से कोई लेना देना नहीं है ।

Home
Unlabelled
जिले में बहुत से हेवी वाहन कबाड़ फिर भी हो रहा परिवहन
जिले में बहुत से हेवी वाहन कबाड़ फिर भी हो रहा परिवहन
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।