आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 19 जनवरी 2022, जानकारी अनुसार शहपुरा में संचालित हायर सेकेण्डरी विद्यालय, पूर्व में राजाराम हरीदीन गुप्ता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय शहपुरा के नाम से शासकीय अभिलेखों एवं कोषालय (ट्रेजरी) में दर्ज है। यह विद्यालय ऐतिहासिक विद्यालय रहा है, इसका निर्माण वर्ष 1954 में करवाया गया था एवं 27 अक्टूबर 1956 में स्व0 सेठ हरीदीन गुप्ता द्वारा पिता स्व राजाराम गुप्ता की स्मृति में विद्यालय भवन शासन को सौपा गया था।वही वर्ष 1964 में म0प्र0 शासन के तत्कालीन शिक्षा मंत्री स्व० शंकर दयाल शर्मा (भारत के पूर्व राष्ट्रपति) के कर कमलो से नाम राजाराम हरीदीन गुप्ता शाउमावि शहपुरा घोषित किया गया था। उक्त विद्यालय का नाम पिछले वर्षो पूर्व स्थानीय राजनीति से प्रेरित होकर प्राचार्य ने विद्यालय में लिखना बंद कर दिया था जबकि जिला कोषालय में आज भी उक्त नाम से राशि का आहरण किया जाता है।मामले में विघालय का नाम पुन जमीनदानदाता के नाम से करने से जुडा पत्र नप अध्यक्ष राजेष गुप्ता व्दारा कूछ माह पूर्व मत्री आदिवासी विकास मप्र षासन,प्रमुख सचिव आदिवासी विभाग मप्र षासन सहित अन्य को लिखा था जिसके बाद तमाम जांच व प्रक्रियाओ का पालन करने के पष्चात अवर सचिव जनजातीय कार्य विभाग भोपालB व्दारा पत्र जारी कर निर्देषित किया गया है कि शासकीय उत्क्रष्ट विघालय शहपुरा का नाम राजाराम हरिदीन गुप्ता शासकीय विघालय शहपुरा रखे जाने की स्वीक्रती प्रदान की जाती है।
Home
Unlabelled
राजाराम हरिदीन गुप्ता शासकीय विद्यालय के नाम से जाना जायेगा उत्क्रष्ट विद्यालय
राजाराम हरिदीन गुप्ता शासकीय विद्यालय के नाम से जाना जायेगा उत्क्रष्ट विद्यालय
Share This
About Editor In Chief