शासकीय स्नातक बिछिया कॉलेज जिला मंडला के छात्र छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण के लिए नेशनल फॉसिल्स पार्क घुघुवा एवं देवनाला वाटरफॉल जिला डिंडोरी भ्रमण में आए...!!!
राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 12 जनवरी 2022,डिंडोरी जिले में स्थित घुघुवा फॉसिल्स पार्क देश का पहला ऐसा पार्क है,जहां वृक्षों के करोड़ों साल पुराने फॉसिल्स को संरक्षित किया गया है,घुघुआ राष्ट्रीय उद्यान शहपुरा से लगभग 14 किलोमीटर दूरी पर है,यहां पर फूल पत्तियां एवं सदाबहार वन है, कुदरत के अनमोल खजाना जीवश्म बहुत ही दर्शनीय स्थल है, घुघुवा फॉसिल्स पार्क में दूरदराज से लोगों का भ्रमण के लिए आना जाना लगा रहता है, नेशनल पार्क घुघुआ घूमने के पश्चात बुआ बिछिया कॉलेज के छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने डिंडोरी जिला के बहुत ही चर्चित देवनाला वाटरफॉल का भ्रमण भी किया।
प्रकृति की अनुपम सुंदरता यहां पर देखने को मिलता है, देवनाला वाटरफॉल में आए दिन लोगो का जमावड़ा लगा रहता है,,,,,
जिसमें उपस्थित शिक्षक शिक्षिका शंकर लाल धुर्वे एवं भावना भंवरे छात्र छात्रा मेखला धुर्वे, भारती पटेल, अंजलि ,रवीना, देवेंद्र, सुषमा चौधरी, मधुर पांडे, राजकुमार मौजूद रहे।।।