राजेन्द्र यादव की रिपोरटर आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 19 जनवरी 2022,वनों और पहाड़ों के बीच जीवन-यापन करने वाले आदिवासी समाज में प्राकृतिक चीजों को बड़े ही सहेज कर रखने की परंपरा है। यही कारण है कि हजारों साल पुराने नृत्यों को अपने तीज त्योहारों में खूब उत्साह पूर्वक प्रदर्शन करता है आदिवासी समाज।
ऐसे ही छेरछेरा त्योहार के अवसर पर मंगलवार को अमरपुर के ग्राम कोको में आदिवासी लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक कर्मा, रीना और शैला नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
जिसमें अहम सहयोगियों था, धरम मरावी, मत्ते मरावी, लोचन धुर्वे,पारस कुलदीप, शिव चरण मरावी,शीतल मरावी, श्याम परस्ते, पीतम मरावी,मनोज सुरेश्वर ,कोमल पड़वार, मंजू पन्द्रे आदि ग्रामवासियों द्वारा रोमांचक ढंग से शैला रीना के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।