एसबीआई एटीएम में चौपायों का राज - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

एसबीआई एटीएम में चौपायों का राज


जिला ब्यूरो
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 18 जनवरी,अगर आप रात के समय एटीएम से पैसों का ट्रांजेक्शन करने जाएं और वो एटीएम आपको सड़कों पर घूमने वाले जानवरों से भरा मिले, तो इसे देखकर चौकियेगा मत, क्योंकि ये जानवर रात को ठंड से बचने के लिए एटीएम को ही बसेरा बनाए हुए हैं। इन दिनों शहर का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंच गया है।
     ऐसे में इंसान तो घर में रहकर या अच्छी तरह ओढ़कर ठंड से राहत पा लेते हैं, लेकिन जानवरों के लिए ये ठंड बड़ी मुसीबत का कारण बनी हुई है। ऐसे में जहां जैसी जगह मिल रही है, जावनर खुद को शीतलहर से बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
शहर के जिला अस्पताल के नजदीक एसबीआई के एटीएम में एक बैल पहुँचा पैसे निकालने और दरवाजे पर दूसरी गाय अपने नंबर के इंतजार पर, ऐसा ही कुछ नजर बीते सोमवार की रात को देखने को मिला, इसकी वजह ये है कि इन एटीएमओ पर कोई गार्ड  तैनात नहीं रहता है। जब कोई इन बूथों की सुध लेने वाला ही नहीं है, तो आवारा चौपायों ने ही इन्हें ठंड से बचने अपना आशियाना बना लिया हैं।
     डिण्डोरी के अधिकतर एटीएम बिना गार्ड के ही संचालित है,और रख रखाव के अभाव में ग्राहक परेशान होते है।कुछ दिनों पहले तक सब्जी मंडी स्थित एसबीआई के एटीएम का महीनों काँच फूटा रहा,ऐसे ही कुछ दिनों पहले हीरो एजेंसी के बाजू में स्थित एटीएम में लगभग 5-6 दिन अंधेरा छाया रहा।एसबीआई ने शहर में एटीएम तो खोल रख्खे है पर उनकी देख रेख के अभाव में ग्राहकों को झेलनी पड़ती है परेशानी ।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।