जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24 रविवार 2022, डिंडोरी बिना फिजिकल फिटनेस के चल रहे हेवी वाहन और दिलेरी से ओवर लोड ले सड़कों में दिलेरी से दौड रही है और परिवहन विभाग इन पर मेहरवान है देखा जाए तो सूत्र बताते है जिले के विपणन कार्यालय में कार्यालय द्वारा परिवहन के लिए लगाये गए वाहनों में कुछ ऐसे भी वाहन है जिनके पास न तो परमिट है न ही गाड़ियों का फिजिकल सर्टिफिकेट है इसके बावजूद खुलेआम परिवहन किया जा रहा है और चालक वाहनों को सड़को पर दौड़ा रहे है, देखा जाए तो परिवहनकर्ता और विभाग के जिम्मेदारो की आपसी साठ गांठ कर यह कार्य को अंजाम दे रहे है,आज ही नगर के मुख्य मार्ग पर राशन सामग्री से लबरेज वाहन बीच सड़क में पसर गया है यातायात थाने के ठीक सामने एफसीआई के गोदाम से भारी भरकम माल लोड कर निकलते ही बीच मार्ग में धराशाही हो गया है,बताया जा रहा है कि वाहन के बीच के चके टूटकर जाम हो जाने से बीच मार्ग में पसर गया है इसके बाद भी विपणन कार्यलय वालो को इस से कोई लेना देना नहीं है ।