शाहपुर क्षेत्र के जंगलों में हो रही हरे भरे वृक्षों की अवैध कटाई - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

शाहपुर क्षेत्र के जंगलों में हो रही हरे भरे वृक्षों की अवैध कटाई

राजेश ठाकुर के साथ भीमसेन की रिपोर्ट
वन विभाग का अमला घरों में बैठ, निभा रहा जिम्मेदारी

आईविटनेस न्यूज-24/डिण्डौरी। 17 जनवरी 2022- मध्य प्रदेश शासन के द्वारा जहां एक ओर पेड़ लगाओ जंगल बचाओ के नारे लगाए जाते हैं ,और जंगलों की सुरक्षा के लिए बड़े बड़े आयोजनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है,वहीं दूसरी ओर डिंडोरी जिले के अंतर्गत आने वाले वन परीक्षेत्र शाहपुर से लगे हुये शर्मा पुर,देवहार- गढ़ बरबस पुर, गोरखपुर, के जंगलों में हरे- भरे वृक्षों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है! जबकि जिम्मेदार लोग ऑफिस में बैठकर जिम्मेदारी निभा रहे हैं, गौरतलब है कि शासन के नियम निर्देशों के अनुसार प्रत्येक बीट प्रभारी को अपने बीट के अंतर्गत आने वाले जंगलों की सुरक्षा का दायित्व दिया जाता है, लेकिन बीट प्रभारियों के द्वारा खानापूर्ति करते हुए अपने घर में बैठे-बैठे दायित्वों का निर्वहन किया जाता हैं, जिसका जीता- जागता उदाहरण है यह कटे हुए ठुट जो चिल्ला- चिल्ला कर अपनी कहानी स्वम बयां कर रहे हैं।
          गुप्त सूत्र बतलाते हैं, कि अगर बरबसपुर, शर्मा पुर और गोरखपुर के घरों में सघनता से जांच की जाए, तो बड़ी मात्रा में लकड़ियों का जखीरा पकडा जा सकता है, लेकिन जिम्मेदार कर्मचारियों को इस बात से कोई सरोकार नहीं है, उन्हें तो बस अपनी सैलरी से मतलब होता है!
        गुप्त सूत्र बताते हैं, कि शाहपुर से लगे हुए पंडा- टोला, करौंदा टोला मैं कुछ अवैध कारोबारियों के द्वारा जंगल से हरे- भरे वृक्षों को कटवा कर, अपने घरों में खिड़की दरवाजों का व्यापार चलाया जा रहा है, शाम होते ही इन अवैध कारोबारियों के द्वारा अपना व्यापार चालू कर दिया जाता है, और शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है !

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।