डिण्डोरी और शहपुरा भाजपा के बूथ विस्तारको का प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

डिण्डोरी और शहपुरा भाजपा के बूथ विस्तारको का प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न

हर बूथ को सत्यापित कर करेगे डिजीटल - गिरीश द्विवेदी
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 20 जनवरी 2022,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत के निर्देशानुसार एवं संभागीय प्रभारी व प्रदेश महामंत्री विधायक शरदेन्दु तिवारी के मार्गदर्शन व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व मे विधानसभा डिण्डौरी के बूथ विस्तारको का प्रशिक्षण जिला भाजपा कार्यालय डिण्डौरी मे आहूत की गई। प्रशिक्षण वर्ग मे जिला प्रभारी गिरीश द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष मनोहर सिंह ठाकुर, महेश पाराशर, जिलामहामंत्री अवधराज बिलैया, जिला मंत्री अनुराग गुप्ता, राजेन्द्र दुबे, मंचासीन रहें। प्रशिक्षण वर्ग के शुरूआत मे भारतमाता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के तेलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलित कर प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया गया। बूथ विस्तारको को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी गिरीश द्विवेदी ने कहा कि हमें मतदान केन्द्र मे जाकर के पार्टी के जनाधार बढाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी मे जोड़ना एवं भाजपा सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे प्रचार प्रसार करना तथा उस ग्राम मे शासन से लाभ लिए लाभार्थियों से मिलकर के योजना के संबंध मे उनसे चर्चा करना है। मतदान केन्द्र की टोली के साथ बैठकर के उनसे फिजिकल एवं डिजीटल सत्यापित कर एप पर जानकारी अपलोड करना है। आगे उन्होने कहा कि अपने बूथ को सर्वस्पर्शी व सर्वव्यापी बनाना एवं माह के अंतिम रविवार को मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जो मन की बात कार्यक्रम होता है उसे रेडियो या टीव्ही तथा सोशल मीडिया माध्यम से बूथ कार्यकर्ता एवं मतदाताओं के साथ उसी मतदान केन्द्र मे सुने। नये मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का प्रयास करना है, साथ ही उन्हे पार्टी की विचाराधारा से अवगत करायें। समाज या क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की आपदा आने पर सेवा और सहयोग की भावना से पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर अपना योगदान देना है। 
प्रशिक्षण वर्ग मे आई टी प्रभारी राहुल पाण्डे के द्वारा एप के बारे मे प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गई। 
मंच का संचालन जिलामहामंत्री अवधराज बिलैया एवं आभार कार्यालय मंत्री पुनीत जैन ने व्यक्त किया। 
उक्त प्रशिक्षण वर्ग मे जिलामंत्री मनका सिंह बनवासी, जिला मीडिया प्रभारी सुधीरदत्त तिवारी, मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह ठाकुर, हेमसिंह राजपूत, अश्वनी चैरसिया, राजकुमार मोंगरे, युमो जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष परसराम नागेश, चन्द्रशेखर नायक, जयसिंह सरैया, भारत राजपूत, जगदीश धुर्वे, प्रदीप गुप्ता, सुदील बरमैया, कु्रंजन नंदेहा, धु्रव पटेल, अम्मूदास, गंगुदास लोरिया, रामकुमार मौहारी, नरेश चंदेल, उपकार दास, जयंत हथेश, डाकेश्वर, सुनील कुमार, गोबिन्द सिंह तेकाम, अजय कुलेश, पारसनाथ गोप, पुरूषोत्तम विश्वकर्मा, स्कंद चैकसे, गामूसिंह परमार, धर्मेन्द्र जैतवार, आतमसिंह धुर्वे, मनमोहनसिंह, रामकुमार ठाकुर, राधेश्याम मरावी, रामदास बघेल, महरसिंह तेकाम, मोहनसिंह ठाकुर, चन्द्रभान सिंह, नंदकुमार तेकाम, दिलीप बर्मन, केसर सिंह ठाकुर, रोहित ठाकुर, होमसिंह, शिवम चैहान, प्रेमसिंह धुर्वे, कविश्वर झारिया, कुलदीप श्याम, अनूप सिंह, किशनपाल सिंह धुर्वे, शिवनारायण, कामता सिंह ठाकुर उदयभान सिंह ठाकुर बीरबल सिंह, अखलाख कुरैशी, सुदेश कुशराम, संतोष मरकाम, राजू शमसी, सहेशपाल, दिलीप धुर्वे, अभय परस्ते, शिवपाल नेताम, पुष्पेन्द्र तेकाम, भगत सिंह धुर्वे, प्रेमलाल यादव, परसराम यादव, गुलाबचंद यादव, जयप्रकाश धुर्वे,, रितेश झारिया, खिलपत सिंह, ओमकार सिंह, रामनाथ सिंह सहित सभी मण्डल विस्तारक एवं बूथ विस्तारक उपस्थित रहें। वहीं शहपुरा
बूथ विस्तारक विधानसभा प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत,प्रदेश महामंत्री पंकज तेकाम, जिला महामंत्री ज्ञानंदीप त्रिपाठी ,जय सिंह मरावी,पूर्व विधायक दुलीचन्द उरैती, मंडल विस्तारक इंद्रावती धुर्वे,जिला अध्यक्ष महेश धूमकेती, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरजा कारपेंटर, मंडल अध्यक्ष शहपुरा घनश्याम कछवाहा,मंडल अध्यक्ष मेहंदवानी, वीरेंद्र साहू,मंडल अध्यक्ष अमरपुर  कृष्णकुमार मिश्रा, नगर परिषद उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता,महिला मोर्चा अध्यक्ष लष्मी बरमैया,संतोष साहू पूर्वे जिला महामंत्री, जित्तू राय,राजेन्द्र तिवारी, पवन साहू,विष्णु साहू मंडल उपाध्यक्ष,रामानुज राव महामंत्री शाहपुर,दिलीप रजक,मोहन झारिया,सुरेन्द्र साहू,सोनेलाल परस्ते मंडल महामंत्री, सत्यम पाठक  जिला मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा,राहुल रैकवार,सलभ साहू,आशीष गौतम मीडिया प्रभारी ,पदाधिकारी ,कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।