राजेन्द्र तांतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 13 जनवरी 2022,डिण्डौरी जिले के विकास खंड समनापुर ग्राम छाँटा मै राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मार्गदर्शन में एवं निवसिड संस्थान एवं स्वस्थ विभाग के द्वारा सहभागी, सीख एवं क्रियान्वयन (पी एल ए) कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक का आयोजन ग्रामीण महिलाओं द्वारा किया गया। जिसमें सबसे पहले सरस्वती पूजन व वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत कर मुख्य अतिथि विमला उसराठे (मेम्बर), भारती भांगरे ((सी एच ओ ), नीलम धुर्वे, संध्या कैवर्त संगीता परस्ते (ए एन एम ), मालती धुर्वे(ए एन एम ), मनोहर मरावी (एम पी डब्लू ) का तिलक वंदन व फूल माला से स्वागत किया गया इसके बाद आशा सहयोगी छवी सुरेश्वर,द्वारा पी एल ए कार्यक्रम का विस्तृत परिचय दिया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर आयोजित बैठक संख्या एक से वीइस का प्रदर्शन खेल, कहानी, नाटक, चित्र कार्ड, कविता के माध्यम से किया गया, जिसमें सुरक्षित गर्भावस्था व प्रसव की तैयारी, गर्भावस्था के समय होने वाली जटिलताओं पर उचित रेफरल, नवजात शिशु की आवश्यक देखभाल प्रभाव पश्चात माता की आवश्यक देखभाल, नवजात शिशु में होने वाले संक्रमण की पहचान, छ: माह तक केवल स्तनपान कराने का महत्व एवं पूरक आहार के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही परिवार नियोजन के साधन एवं सुरक्षित गर्भपात के बारे में भी समझाईस दी गई। आयोजित बैठक में अतिथियों के उद्बोधन के साथ सामुहिक सपथ की गयी। बैठक में गर्भवती माताए, धात्री माताए किशोरी बालिका, ग्रामकी आशा मोहवती वरोतिया एवं कंचन वर्मन व सेहतसखी की सहभागिता रही ।