तेज हुई रफ्तार, देर रात फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट-एसबीआई के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित बैंक हुआ सील - i witness news live
Breaking News

TOP NEWS

demo-image

तेज हुई रफ्तार, देर रात फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट-एसबीआई के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित बैंक हुआ सील

एक सप्ताह में 83 नये कोरोना संक्रमित मरीज मील जिले में
जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार 28 जनवरी 2022, डिंडोरी कोरोना की  रफ्तार तेजी से बढ़ रही है तो वहीं संक्रमितओं की संख्या में पिछले 1 सप्ताह में उबाल आया है, लगातार बढ़ रहे मामले में देखा जाए तो लापरवाही से बढ़ सकती हैं मुश्किलें। तो वहीं जिले में पिछले 1 सप्ताह में सर्वाधिक संक्रमितओं की संख्या बढ़ी है और लोगों में लापरवाही भी साफ नजर आ रहे हैं  आलम यह है कि  जिले में कोरोना  दोहरा शतक लगाने में दो कदम ही पीछे हैं आलम यही रहा तो जल्द ही दोहरा शतक पूर्ण कर लेगा जिला डिण्डोरी। कल देर रात आए मामलों में 43 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है वही 22 जनवरी देर रात 19 लोग संक्रमित पाए गए थे तो वही 24 जनवरी की रात 21लोग पॉजिटिव आए थे जिनमें अधिकतर  लोग होम कोरांटाइन है वहीं अब तक कुल 198 संक्रमित मरीज दर्ज हुए है।
आज भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत 3 कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। एहतियात के तौर पर फिलहाल बैंक में कामकाज बंद कर दिया गया है।
बैंक प्रबंधन ने कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित  होने की सूचना भी बैंक के मुख्य गेट पर चस्पा कर दी है। बैंकों में अपने कामकाज को लेकर आ रहे लोगों को जानकारी लगने के बाद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की मानें तो चूंकि बैंक सार्वजनिक संस्था है इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव के दिशा में जरूरी कदम उठाने के बाद कामकाज पुनः चालू किया जा सकता 

Ashish Joshi

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *